क्रिकेटर जयंत यादव ने रविवार (11 दिसंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शतक जमाया। शतक लगाने पर उन्हें दुनियाभर से बधाई आई। लेकिन नेता योगेंद्र यादव ने जो ट्वीट किया वह कुछ खास था। दरअसल ट्वीट के जरिए योगेंद्र यादव ने बताया कि वह जयंत यादव के चाचा लगते हैं। योगेंद्र यादव ने लिखा, ‘मुझे चाचा के रूप में जयंत यादव की पहली टेस्ट सेंचुरी पर गर्व है। मजा आ गया’ लेकिन किसी को भी पहले यह नहीं पता था कि वह जयंत यादव के चाचा लगते हैं। इस वजह से लोगों ने उनके ट्वीट को लाइक करने के साथ-साथ पूछा भी कि क्या सचमुच वह जयंत के चाचा हैं? एक ने लिखा, ‘आपके भतीजे हैं? मुबारक हो। परिवार में कितने होनहार लोग हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘आपका असली भतीजा है? बधाई हो, कम से कम अब क्रिकेट को अमीर लोगों का खेल नहीं कहा जाएगा।’ वहीं एक ने मजाक-मजाक में पूछा कि क्या जयंत भी योगेंद्र की तरफ लेफ्टिस्ट हैं ?
लोगों के लिए योगेंद्र यादव के बारे में यह बात जानना इसलिए अजीब लगा क्योंकि इससे पहले दोनों में से किसी ने अपने इस रिश्ते के बारे में कोई बात नहीं की थी। हालांकि, अब भी साफ नहीं है कि क्या योगेंद्र यादव सच में जयंत के चाचा हैं।
गौरतलब है कि रविवार को जयंत ने बेहद खास पारी खेली। हरियाणा के रहने वाले 26 साल के जयंत ने मुंबई टेस्ट में अपने करियर का पहला शतक जमाया। उनकी 104 रन की बेहतरीन पारी में 15 चौके शामिल रहे। जयंत को टीम में तीसरे स्पिनर के रूप में शामिल किया गया है। लेकिन उन्होंने बल्ले से भी अपनी उपयोगिता साबित कर दी। यह उनका तीसरा ही टेस्ट मैच में है और उनके नाम एक अर्धशतक और एक शतक हो गया है। जयंत ने 204 गेंदों का सामना किया और 15 चौकों की मदद से 104 रन की पारी खेली। उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ आठवें विकेट के लिए 241 रन जोड़े और भारत को ड्राइवर सीट पर ला दिया।