Adorable Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। इस वीडियो में दो महिलाएं बच्चों जैसी मासूम हरकत करती नजर आ रही हैं। दोनों महिलाएं एयरपोर्ट पर विमान के उड़ान भरने का नजारा देखने के लिए उकड़ू होकर वेटिंग ऐरिया में बनी खिड़की के पास बैठ जाती हैं और शीशे से बाहर रन-वे की ओर झांकने लगती हैं।

विमान को झांककर देखती दिखीं महिलाएं

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में साफ दिखाई देता है कि महिलाएं वेटिंग ऐरिया की खिड़की से रनवे की ओर झांक रही हैं। जैसे ही फ्लाइट टेकऑफ करती है, दोनों एकदम उत्साहित होकर एक-दूसरे को देखने लगती हैं। उनकी आंखों में उत्सुकता और चेहरे पर मुस्कान देखकर यूजर्स का दिल पिघल गया।

पासिंग आउट परेड के बाद बेटे ने पहनाई अंगूठी तो छलक पड़े मां के आंसू, लाल की सफलता की खुशी में पिता भी दिखे गदगद, देखें Viral Video

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए। किसी ने लिखा, “इनके अंदर का बच्चा आज भी जिंदा है।” किसी ने कहा, “हर किसी को जिंदगी में ऐसा बचपन चाहिए। इतनी मासूमियत वाली यह आखिरी पीढ़ी है।” वहीं, कई यूजर्स ने इसे “क्यूटेस्ट वीडियो ऑन इंटरनेट” बताया।

यहां देखें वायरल वीडियो –

कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि आज के दौर में जब लोग फोन में व्यस्त रहते हैं, तब इन महिलाओं ने जीवन के छोटे-छोटे पलों में खुशी ढूंढने का सबसे खूबसूरत तरीका दिखाया है। उनकी मासूमियत और सच्ची खुशी देखकर कई लोगों ने कहा कि ये वीडियो दिन को खुशनुमा बना देता है।

‘भैया, क्या कर रहे हो…?’, महिला पैसेंजर के साथ रैपिडो बाइक टैक्सी चालक ने की बदसलूकी, गिरफ्तार

वायरल वीडियो न केवल मनोरंजक है बल्कि यह हमें यह भी याद दिलाता है कि उम्र चाहे जो भी हो, खुश रहना और हर पल को जीना जरूरी है। दो महिलाओं की यह बालसुलभ हरकत दर्शाती है कि खुशी किसी चीज में नहीं, बल्कि नजरिया में होती है।