सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की मुसलमानों को खतम करने की बातें कर रही है। ये वीडियो कहां का है और ये लड़की कौन है इस बारे में किसी तरह की पुख्ता जानकारी नहीं है। वायरल वीडियो में वह देश की सेना से अपील कर रही है कि वह भारत और पाकिस्तान के सारे मुसलमानों का खात्मा कर दे। 34 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में लड़की कहती हुई दिख रही है कि, पाकिस्तान को उड़ा दो। इसपर उसका वीडियो बना रहे लोग कह रहे हैं कि ये तो कोई बात नहीं हुई। वह जवाब में कहती है कि पाकिस्तान के, कश्मीर के हिंदुस्तान के सारे मुसलमानों को उड़ा दो। क्लेष ही खत्म हो जाए। भारत की सेना को दुनिया में चौथे नंबर की सबसे पावरफुल सेना माना जाता है। हम गौरव करते हैं अपनी इस सेना पर। चौथे नंबर हैं तो उड़ा दो इन मुसलमानों को, क्योंकि ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी। वीडियो में ये भी कहते सुनाई दे रहा है कि वीडियो बनाने वाले लोग इससे कह रहे हैं कि तुम्हारा ये वीडियो यू ट्यूब पर डालने जा रहे हैं तो वह कहती है कि डाल दो।

अब ये वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ लोग वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि इस औरत की फैंटेसी देखिए..इसके मुताबिक मुसलमान इस समाज के लायक नहीं हैं। ये चाहती है कि देश की सेना अपने ही लोगों की जान लेले। इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कुछ लोग ये भी लिख रहे हैं कि अगर सारे मुसलमानों को मार दिया जाएगा तो अब्दुल हमीद और डॉ. अब्दुल कलाम कहां से लाओगे।

https://twitter.com/TerajitS/status/1146658659444768768

हालांकि हैरान करने वाली बात ये है कि बहुत से लोग इस तरह की मानसिकता रखने वाली लड़की का सपोर्ट भी कर रहे हैं। ऐसे लोग वीडियो में कही जा रही बातों को सही ठहराते हुए कह रहे हैं कि दिल्ली के हौजकाजी जासी घटनाओं का रिएक्शन तो होगा ही। ऐसे यूजर्स मुसलमानों के लिए नफरत भरे कमेंट्स कर रहे हैं।

https://twitter.com/K_umar_s/status/1146655125512966145

https://twitter.com/shiban10154580/status/1146653256648519680

https://twitter.com/K_umar_s/status/1146652076715339778