सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की मुसलमानों को खतम करने की बातें कर रही है। ये वीडियो कहां का है और ये लड़की कौन है इस बारे में किसी तरह की पुख्ता जानकारी नहीं है। वायरल वीडियो में वह देश की सेना से अपील कर रही है कि वह भारत और पाकिस्तान के सारे मुसलमानों का खात्मा कर दे। 34 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में लड़की कहती हुई दिख रही है कि, पाकिस्तान को उड़ा दो। इसपर उसका वीडियो बना रहे लोग कह रहे हैं कि ये तो कोई बात नहीं हुई। वह जवाब में कहती है कि पाकिस्तान के, कश्मीर के हिंदुस्तान के सारे मुसलमानों को उड़ा दो। क्लेष ही खत्म हो जाए। भारत की सेना को दुनिया में चौथे नंबर की सबसे पावरफुल सेना माना जाता है। हम गौरव करते हैं अपनी इस सेना पर। चौथे नंबर हैं तो उड़ा दो इन मुसलमानों को, क्योंकि ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी। वीडियो में ये भी कहते सुनाई दे रहा है कि वीडियो बनाने वाले लोग इससे कह रहे हैं कि तुम्हारा ये वीडियो यू ट्यूब पर डालने जा रहे हैं तो वह कहती है कि डाल दो।
अब ये वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ लोग वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि इस औरत की फैंटेसी देखिए..इसके मुताबिक मुसलमान इस समाज के लायक नहीं हैं। ये चाहती है कि देश की सेना अपने ही लोगों की जान लेले। इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कुछ लोग ये भी लिख रहे हैं कि अगर सारे मुसलमानों को मार दिया जाएगा तो अब्दुल हमीद और डॉ. अब्दुल कलाम कहां से लाओगे।
"उड़ा दो सालों को,
ख़त्म करो,
मुसलमानों को जड़ से ही मिटा दो"
Fantasy of a lady who should be declared unfit for society.She expects the @adgpi to do this deed.Kill citizens of their own nation.@PMOIndia @narendramodi ji @HMOIndia @AmitShah ji please see.https://t.co/4U76hAb0nt— Zainab Sikander (@zainabsikander) July 4, 2019
दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना, सबसे बड़ा लोकतंत्र, आबादी में भी कम नही , कृषि प्रधान देश, 7 बड़ी नदिया बहती है इस देश मे, ग्लोबल बाजार समीकरण बनता बिगड़ता है इस देश से फिर भी शिक्षा, भुखमरी, बीमारी, जॉब, साफ पानी, खाना, औसत आय, के लिए तरस रहे है हम क्योंकि इन जैसे लोग है इस को1/1
— Priyanka Choubey (@ChoubeyPriyanka) July 4, 2019
https://twitter.com/TerajitS/status/1146658659444768768
हालांकि हैरान करने वाली बात ये है कि बहुत से लोग इस तरह की मानसिकता रखने वाली लड़की का सपोर्ट भी कर रहे हैं। ऐसे लोग वीडियो में कही जा रही बातों को सही ठहराते हुए कह रहे हैं कि दिल्ली के हौजकाजी जासी घटनाओं का रिएक्शन तो होगा ही। ऐसे यूजर्स मुसलमानों के लिए नफरत भरे कमेंट्स कर रहे हैं।
https://twitter.com/K_umar_s/status/1146655125512966145
https://twitter.com/shiban10154580/status/1146653256648519680
https://twitter.com/K_umar_s/status/1146652076715339778
What about 300 peaceful people who demolish the temple? Child rapists, Are they fit for society or brain dead zombies?
— Aditya (@SocialReform07) July 4, 2019
Owaisi brother said same…but you dont care
— plane (@ra_al_Ghul_) July 4, 2019

