Yimmy-Yimmy Dance Viral Reel: साल 2024 अब कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगा। आज से ठीक 9वें दिन हम नए साल का स्वागत करेंगे। नए साल में हम नई चीजों को एंजॉय करेंगे, नए कंटेंट वायरल होंगे जिसे हम खूब पसंद करेंगे। हालांकि, साल 2024 में भी ऐसे कई कंटेंट और यूजर्स वायरल हुए जिनके वीडियो ने हमें खूब हंसाया और इंटरटेन किया।

डांस स्टेप को कॉपी कर लोगों ने बनाए वीडियो

इन में से एक वीडियो गुलाबी साड़ी में Yimmy Yimmy गाने पर डांस कर रही महिला का था। इस एक गाने पर डांस करके महिला इतना वायरल हो गई कि शायद ही कोई सोशल मीडिया यूजर ऐसा होगा जिसके टाइमलाइन से इस महिला का वीडियो नहीं गुजरा हो। स्थिति तो ऐसी हो गई थी, लोगों ने महिला के अजीबोगरीब डांस स्टेप को कॉपी करके वीडियो बनाना शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें – Year Ender 2024: अनंत-राधिका की वेडिंग से भी ज्यादा Viral रही बिहार के इस शख्स की शादी, शायद ही किसी ने नहीं देखा होगा Video

वीडियो को मूल रूप से omprakashrambai नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया था जो जबदस्त वायरल हो गया था। ये अकाउंट बेसिकली ग्रामीण परिवेश में रहने वाले एक पति-पत्नी का है, जो वीडियो बनाते हैं। उनके असली वीडियो को यूज करके कई अन्य इंस्टा हैंडल ने भी अपने ढेर सारे व्यूअर्स और फॉलोअर्स बढ़ा लिए थे। वीडियो को यूज कर ढेर सारे मीम्स भी बने थे जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।

यह भी पढ़ें – Top 10 Viral Memes of Year 2024: ‘बदो-बदी’ से लेकर ‘चीन टपाक डम-डम’, ये हैं साल 2024 के सबसे वायरल मीम्स, आपने देखा है या नहीं?

इतना वायरल होने के बावजूद अगर आपने वीडियो नहीं देखा है तो लीजिए यहां देखिए –

राजा की शादी का वीडियो जबरदस्त वायरल

गौरतलब है कि ये ही नहीं और भी कई इंस्टा यूजर्स और उनके वीडियो साल 2024 में जबरदस्त वायरल हुए। इन में से एक है बिहार के समस्तीपुर का राजा बाबू नाम का यूजर। इंस्टाग्राम पर राजा व्लॉग्स के नाम से मौजूद राजा की शादी के वीडियो खूब वायरल हुए थे।

राजा की शादी के वीडियो तो इतने वायरल हुए कि यूजर्स ने अनंत आंबनी की शादी से इसकी तुलना शुरू कर दी। यूजर्स ये कहकर मौज लेने लगे कि एक अनंत आंबनी और दूसरा राजा, इन दोनों की शादी तो खत्म ही नहीं हो रही। कोई विरला ही होगा जिन्होंने इनकी शादी के वीडियोज नहीं देखे होंगे। पढ़ें पूरी खबर…