सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल एक कुत्ते के नाखून को काटते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान कुत्ते का रिएक्शन देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जायेगा।

कुत्ते का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल अपने पालतू कुत्ते का नाखून काटने की कोशिश कर रहे हैं। पुरुष कुत्ते को अपनी गोद में लेकर बैठा है जबकि महिला नाखून काटने की कोशिश कर रही है। जैसे ही महिला नाखून काटती है तो कुत्ता चिल्लाने लगता है। इस दौरान कुत्ता ऐसी आवाज निकालता है जैसे वह कोई छोटा बच्चा हो।

नाराज दिखाई दे रहा है कुत्ता

इतना ही नहीं, नाखून काटे जाने से कुत्ता नाराज भी दिखाई दे रहा है और बच्चों की तरह रोने की आवाज निकालकर वह नाखून काटने से मना करता दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखकर लोग इस पर मजेदार टिप्पणी कर रहे हैं।

A dramatic pug vs nail clippers
byu/Bihema inAnimalsBeingDerps

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘मेरे पास चार पालतू कुत्ते हैं, उनमें से एक ऐसा है जिसका नाखून काटने के दौरान उसे लगता है कि मैं उसकी हत्या कर रहा हूं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘कुछ कुत्ते बड़े ही ड्रामेबाज होते हैं, नाखून काटने के दौरान ऐसे रिएक्ट करते हैं जैसे उनकी उंगली ही काट दी जा रही हो।’ एक ने लिखा, ‘मैंने आज तक अपने कुत्ते को नाखून काटने के दौरान दर्द नहीं दिया लेकिन वह तो ड्रामा क्वीन है।’

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘मुझे सच में कोई अंदाजा नहीं था कि कुत्ते इस तरह और इतनी तेज आवाज निकाल सकते हैं, वो भी तब जब उनका नाखून काटा जा रहा हो।’ वहीं कुछ यूजर्स ने ये भी लिखा है कि कुछ लोगों को नाखून काटने का कोई अनुभव नहीं होता है, ऐसे में वह इस दौरान पालतू जानवरों को सिर्फ परेशान करते हैं। हो सकता है कि वाकई उन्हें तकलीफ हो रही हो।