Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर अजब-गजब आइडियाज और जुगाड़ों की कमी नहीं है, लेकिन इस बार एक ऐसी तरकीब वायरल हुई है जिसे देखकर यूजर्स भी हंसी नहीं रोक पा रहे। एक महिला का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें वह खाना खाने के बाद बर्तन धोने की झंझट से बचने के लिए बिल्कुल देसी जुगाड़ अपनाती दिखाई देती है।
प्लाटिक लपेटे बर्तन में खाया खाना
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि महिला ने अपनी थाली, कटोरी, चम्मच और यहां तक कि गिलास तक को पॉलीथीन से ढक रखा है। प्लाटिक लपेटे बर्तन में ही वो खाना-पीना करती है। वहीं खाना खत्म होने के बाद वह बस पॉलीथीन हटाती है और बर्तन बिल्कुल साफ-सुथरे नजर आते हैं।
यानी न कोई स्क्रबिंग, न साबुन और न ही बर्तन धोने की मेहनत। इस अनोखी तरकीब को देखकर यूजर्स हैरान भी हैं और हंस-हंसकर लोटपोट भी हो रहे हैं। लोग वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “वाह दीदी, जुगाड़ हो तो ऐसा!” जबकि दूसरे ने मजाक में कहा, “बर्तन धोने से बचने के लिए ये तो इंटरनेशनल लेवल का दिमाग है।” कुछ यूजर्स ने इसे ‘टाइम सेविंग हैक’ बताया, तो कुछ ने कहा कि इतना भी आलस ठीक नहीं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो पर मीम्स और फनी कमेंट्स की बाढ़ आ चुकी है। हर कोई इस जुगाड़ को अपने अंदाज में शेयर कर रहा है। कई लोग तो मजाक में यह तक कह रहे हैं कि वे भी अब से यही तरीका अपनाने वाले हैं ताकि खाना खाकर सीधे आराम किया जा सके।
सोशल मीडिया पर ऐसे क्रिएटिव जुगाड़ हमेशा ही चर्चा का विषय बन जाते हैं। यह वीडियो भी लोगों को खूब गुदगुदा रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है।
