Viral Desi Jugaad: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म देसी जुगाड़ के वीडियो से भरे पड़े हैं। राजमर्रा की छोटी-छोटी परेशानियों को बिना ज्यादा दिमाग खपाए कैसे दूर किया जाए, यह दिखाने वाले कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। इनदिनों भी एक ऐसे ही देसी जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जुगाड़ लाइट जाने पर कमरे में रौशनी कैसे करी जाए, इस पर आधारित है।
महिला का देसी जुगाड़ देख यूजर्स दंग
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर Chanda_and_family_vlogs नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक महिला बता रही है कि एक छोटे से बॉटल के सहारे कैसे लाइट जाने पर पूरे कमरे को रौशन किया जाए। महिला एक ट्रांस्पेरेंट बॉटल में पानी में भरती है। फिर उसे लाकर एक मेज पर रखती है।
यह भी पढ़ें – बाइक चला रहे पति को चप्पल से पीटते दिखी पीछे बैठी पत्नी, Viral Video देख भड़के यूजर्स, कहा – इस औरत को जल्दी…
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि महिला फिर मोबाइल का फ्लैश ऑन करती और पानी भरे बॉटल को उसके ऊपर रखे देती है। ऐसा करते ही पूरे कमरे में रौशनी फैल जाती है। पूरा कमरा मोबाइल के फ्लैश से इस जुगाड़ से रौशन हो जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने को बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को दो लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स महिला के जुगाड़ू बुद्धि की तारीफ करते दिख रहे हैं। कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने इस ट्रिक को आजमाने की भी बात कही है।
यह भी पढ़ें – विदेश में लहंगा और ढेर सारे गहने पहने ट्रेन पर चढ़ गई भारतीय महिला, फिर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट, Viral Video
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “आइडिया तो अच्छा है पर लाइट चली जाती है तो पता चलता है कि फोन में चार्जिंग ही नहीं है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “आइडिया तो बहुत अच्छा है पर फोन दूसरों का ही लेना, अपना नहीं।” तीसरे यूजर ने कहा, “मोबाइल इसके लिए नहीं बना है। टॉर्च का उपयोग केवल छोटी अवधि के लिए करें।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “लेकिन हमें तो मोबाइल चलाने से फुर्सत ही नहीं मिलती।”