Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस वीडियो में एक महिला चिड़ियों से ऐसे बात करती दिख रही है, मानो वे उसकी भाषा को समझ रही हों। महिला जब उन्हें बुलाती है, तो चिड़ियां उसके पास उड़कर चली आती हैं।

पक्षियों से बात करती दिखी महिला

इतना ही नहीं, जब वह उन्हें कमांड देती है, तो पक्षियां उसी के मुताबिक हर काम करती नजर आती हैं। वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में दिख रहा है कि महिला बालकनी जैसी किसी जगह पर खड़ी है और रेलिंग पर कई सारी मैना आकर बैठी हुई हैं। मैना चहचहा रही हैं। इस पर महिला बांगला में उन्हें चुप रहने तो कहती है।

बच्चे को जन्म देते ही गुजर गई मां, कलेजा चीर देगी नवजात के रोने की आवाज

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि महिला पक्षियों से लड़ती है, उन्हें शांत रहने को कहती है और फिर उनसे प्यार भी करती है। इस दौरान सारी चिड़िया उसकी बात ऐसे मानती नजर आती हैं जैसे वो उन सब की मालकिन हो। यह नजारा बिल्कुल किसी फिल्म के सीन जैसा लगता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

एक्स यूजर्स इस वीडियो को देखकर दंग रह गए हैं। एक यूजर ने लिखा – “यह दृश्य सचमुच अद्भुत है! यह दिखाता है कि प्रेम और विश्वास से हम प्रकृति के सबसे छोटे जीवों का भी दिल जीत सकते हैं। ऐसा दुर्लभ अनुभव होना खुशकिस्मती की बात है।” दूसरे यूजर ने कहा – जब आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं और प्रकृति से जुड़ाव महसूस करते हैं तो लोग आपसे डरते नहीं आपसे प्यार करने लगते हैं इस वीडियो के माध्यम से हम समझ सकते हैं।

कपल ने खरीदा 100 साल पुराना घर, कालीन हटाते ही हाथ लगा जैकपॉट, मिली ऐसी चीज; खुशी का नहीं रहा ठिकाना

वहीं, कई लोगों ने इसे “प्रकृति और इंसान के खूबसूरत रिश्ते” की मिसाल बताया। बहरहाल, यह वीडियो लोगों को यह मैसेज देता है कि प्यार की भाषा हर कोई समझता है, चाहे वो इंसान हो या पक्षी। महिला और चिड़ियों के बीच का यह बॉन्ड साबित करता है कि जब इंसान नेचर से सच्चा जुड़ाव रखता है, तो नेचर भी उसी तरह उसका साथ देती है।