Viral Instagram News: तैराकी को सबसे अच्छा कसरत माना जाता है। कुछ ही मिनटों की तैराकी में कई सारे कैलरी बर्न हो जाते हैं। वो शख्स जो रोज तैराकी करता है, वो लंबे समय तक फिट और स्वस्थ रहता है। हालांकि, उम्र के साथ इंसान की तैरने की क्षमता कम हो जाती है। शरीर तैराकी जैसा इनटेंस वर्कऑउट अलाउ नहीं करता। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई 105 वर्ष के उम्र में भी शानदार तैराकी कर सकता है?

बुजुर्ग महिला की तैराकी देख पब्लिक हैरान

अगर नहीं तो फिर यह वीडियो आपके लिए है। इंटरनेट पर इनदिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक 105 वर्ष की महिला तैराकी करते दिख रही हैं। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर livebokaro नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है में दिखाया है कि एक बुजुर्ग महिला तालाब में तैर रही है। दावा किया जा रहा है कि 105 साल की हैं। हालांकि, जनसत्ता वीडियो से संबंधित दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है।

ठुमक-ठुमककर नाच रहा था दूल्हा, तभी दुल्हन ने उतारी चप्पल और फिर किया कुछ ऐसा, Viral Video देख दंग रह गए यूजर्स

वीडियो में दिखाया गया है कि बुजुर्ग महिला जो बिहार के आरा की हैं और बोकारो आई हैं, शानदार तैराकी करती हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने जीवन मांस-मछली तो दूर कभी लहसून-प्याज भी नहीं खाया है। जब लोग उनसे इस उम्र में ऐसे स्टेमिना का राज पूछते हैं तो अम्मा बताती हैं कि वो रोजाना सत्तू पीती हैं, वो ही उनकी शक्ति का राज है।

वायरल वीडियो यहां देखें –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को दो लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने अम्मा की तारीफ से भर दिया है। हालांकि, कुछ यूजर्स 105 साल उम्र वाली बात से सहमत नजर नहीं आ रहे। उन्होंने कहा कि अम्मा की उम्र इतनी नहीं है।

वृंदावन में बंदरों को पीटने लगा शख्स, चंद सेकेंड में गुस्साए जानवर चटा दी धूल, Viral Video देख यूजर्स बोले – ज्यादा होशियारी अच्छी नहीं होती

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “भगवान इस दादी को 200 साल जिंदा रखें।” दूसरे यूजर ने कहा, “खूबसूरत अपडेट के लिए धन्यवाद, बहुत कुछ सीखने को मिला।” तीसरे यूजर ने लिखा, “ईश्वर आपको आशीर्वाद दें दादी। आप सदैव स्वस्थ रहें।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “सारे एक्सरसाइज में तैराकी सबसे बेस्ट है।”