Emotional Viral Video: मां के पास हर समस्या का हल होता है। बच्चों को जरा सा तकलीफ हुई नहीं कि मां उसे कैसे दूर किया जाए, उसकी फिराक में लग जाती है। कई मां तो बच्चों की नजर उतारने लगती है। उन्हें ऐसा लगता है कि बच्चे को किसी की बुरी नजर लग गई है, तभी इनकी तबीयत बिगड़ी है या उन्हें कोई पेरशानी हुई है। हालांकि, एक मां ने ये नुस्खा अपने पालतू कुत्ते पर आजमाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
छोटे बच्चे की तरह उतारते दिखी नजर
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर sweety_edittz नाम के यूजर ने पोस्ट किया है में दिखाया गया है कि एक महिला अपने पालतू कुत्ते की नजर उतार रही है। कुत्ता जो अभी छोटा है महिला उसकी बलाइयां ले रही हैं। वीडियो में महिला कुत्ते के सामने अपने मुट्ठी में कुछ लेकर उसे गोल-गोल घुमाते दिख रही है।
यह भी पढ़ें – ‘तो क्या हो गया…’; कुत्ते को कार से कुचल कर भाग रहा था शख्स, महिला ने रोका तो की ऐसी हरकत, Viral Video देख आ जाएगा गुस्सा
वो कुत्ते की ऐसे नजर उतार रही है, जैसे मांएं अपने छोटे बच्चे की नजर उतारती हैं। वहीं, कुत्ता भी एकदम आज्ञाकारी बच्चे की तरह नजर उतरवाता दिख रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वायरल वीडियो ने इंटरनेट की जनता को खुश कर दिया है। इंटरनेट यूजर्स ने वीडियो के कमेंट सेक्शन को इमोशनल कमेंट्स से भर दिया है। वहीं, कुछ ने ‘भारतीय मां’ वाले फन एंगल की ओर भी ध्यान खींचा है।
यह भी पढ़ें – इस रेस्तरां में हाफ प्लेट चिकन की कीमत 5,500 रुपये, वजह पूछने पर वेटर ने जो बताया वो सुन चौंक गया कस्टमर
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “जब दवा असर न करें तो नजर उतरती है, जनाब ये मां है हार कहां मानती है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “मम्मी के राजा बेटे की नज़र उतारी जा रही है।” तीसरे यूजर ने कहा, “ये सही है, मां तो मां ही रहेगी, यह उसकी प्रेम भाषा है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “लड़का गोरा है ना लड़कियां नजर लगा देती हैं।”
