Funny Viral Video: आजकल अमूमन सभी रील बनाने के दीवाने हो गए हैं। सोशल मीडिया के दौर में लोगों खासकर युवाओं की बस यही चाहत है कि कैसे भी करके एक बार वायरल हो जाएं। यही वजह है कि जब मौका मिलता है, जहां मौका मिलता है वो रील शूट करने में लग जाते हैं।
टीटीई के साथ शूट किया रील
हालांकि, रील के चक्कर में कई बार वो ऐसी हरकत कर देते हैं कि वो वायरल तो हो जाते हैं, पर इंटरनेट की जनता उन्हें खूब ट्रोल करते हैं। ऐसी ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। वीडियो में एक युवती जो ट्रेन में है रील शूट करते दिख रही है।
यह भी पढ़ें – रील के चक्कर में जीजाजी के साथ साली ने की ऐसी हरकत, Viral Video देख यूजर्स बोले – अच्छा हुआ यह मेरी बहन नहीं है वरना…
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर cutetrishna नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि युवती ट्रेन के अपर बर्थ पर सोई हुई है। जबकि टीटीई साइड लोअर बर्थ पर बैठे हुए हैं। युवती रील बनाने में लगी हुई है और टीटीई भी उसके फ्रेम में आ रहे हैं। रील के लिए गाना भी युवती ने ऐसा चुना है, जिससे यूजर्स की हंसी निकल गई है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो को सात हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया आई है। कुछ ने वीडियो को फनी बताया है, जबकि कुछ ने पब्लिक प्लेस पर ऐसी हरकत की आलोचना की है।
यह भी पढ़ें – तुम ही मंदिर, तुम ही मेरी पूजा… पति के पैर धोकर पीने लगी महिला, Viral Video देख यूजर्स बोले – भाई किस मंदिर में मांगी थी मन्नत
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “अगर उसकी पत्नी ने यह वीडियो देखा तो, यह बहन उसका तलाक करवा कर ही मानेगी।” दूसरे यूजर ने कहा, “कुछ भी करो टिकट तो दिखाना हीं पड़ेगा।” तीसरे यूजर ने कहा, “बस कर दे बहन, उसका घर बिखर जाएगा।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “गजब स्थिति है, पब्लिक प्लेस पर इस तरह की हरकतें शर्मनाक हैं।”