कभी कम कपड़े पहनने को लेकर तो कभी मारपीट और कभी रील्स बनाने को लेकर दिल्ली मेट्रो विवादों में रहती है। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की एक युवक को मेट्रो में थप्पड़ जड़ती नजर आ रही है।

लड़की ने शख्स को जड़ा थप्पड़

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की काफी गुस्से में युवक को देख रही है। लड़की शख्स को पकड़ी हुई है और उससे बातें भी कर रही है। देखने पर साफ पता चल रहा है कि दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं और किसी बात को लेकर लड़की युवक से नाराज है। बात करते-करते लड़की ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया।

लड़के ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

पहले लड़की गुस्से में लड़के से बात करती है। इस दौरान मेट्रो में कई अन्य यात्री भी मौजूद दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोग इस झगड़े को देखने और समझने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि जब लड़की ने युवक को थप्पड़ मारा तो भी वह लड़की को शांत रहने की सलाह देता रहा। ना तो वह गुस्सा हुआ और ना ही लड़की को जवाब देने की कोशिश की।

सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। @BharatiyaMen नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘लड़की ने थप्पड़ जड़ा तो किसी ने एक शब्द नहीं बोला। अगर यही थप्पड़ किसी लड़के ने मारा होता तो लड़के के खिलाफ पूरी ट्रेन खड़ी हो जाती।’ अरुण नाम के यूजर ने लिखा, ‘ये भारत का यूथ है, जो मेट्रो में लड़ाई, रील बनाने और मारपीट में व्यस्त है।’

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के वीडियो खूब वायरल होते हैं। मेट्रो में सफर के दौरान यात्रियों को कोई असुविधा ना हो तो इसके लिए सादे कपड़ों में गार्ड्स तैनात करने की कवायद शुरू करने की बात कही गई थी। इतना ही नहीं, दिल्ली मेट्रो में रील बनाने से रोकने के लिए DMRC ने कई बार लोगों को चेतावनी भी दी है।