नोएडा की सोसाइटी में हुए बवाल और श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद मामला शांत हो ही रहा था कि एक महिला का वीडियो विवादों में आ गया है। एक महिला द्वारा एक ई-रिक्शा चालक पर थप्पड़ों की बरसात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक तरह जहां लोग इस वीडियो को देखकर भड़क गये हैं। वहीं पुलिस ने भी मामले में कार्रवाई करने को लेकर एक्टिव हुई है।
रिक्शा चालक पर महिला ने कर दी थप्पड़ों की बरसात
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला, एक ई रिक्शा चालक पर थप्पड़ों की बरसात कर रही है, उसे भद्दी-भद्दी गालियां दे रही है। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा गाड़ी से टच हो गई, इसके बाद महिला गुस्से से लकर थप्पड़ों की बरसात कर दी। रिक्शा चालक गिड़गिड़ाता रहे लेकिन महिला ने उसे करीब 15 थप्पड़ जड़ दिए। वायरल वीडियो नोएडा का बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
हिमांशु अवस्थी नाम के ट्विटर यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि अरे गाड़ी है, सड़क पर चलेगी तो कुछ न कुछ होता रहता है। उस रिक्शे वाले ने जानबूझकर तो किया नहीं होगा। ये कार वाले हमेशा गरीब को दबाने की कोशिश करते हैं। मुझे इस महिला पर गुस्सा आ रहा है। ब्रिजेंद्र पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा, ‘अब रिक्शेवाले को चाहिए कि इसकी गाड़ी पहले रिपेयर कराए, फिर थप्पड़ों का हिसाब थप्पड़ों से ही ले, इसकी सारी अकड़ गायब हो जायेगी।’
एलके सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि इस महिला के ऊपर त्यागी की तरह कार्रवाई होना चाहिए, अगर समाज को सुसज्जित बनाने में पुरुष और महिलाओं की बराबर की भागीदारी है तो फिर असामाजिक तत्व चाहे पुरुष हो या फिर स्त्री, सजा बराबर की होनी चाहिए। अनिल विद्यार्थी नाम के यूजर ने लिखा, ‘शायद इस घटना से हमारे देश के लोगों की भावनाएं आहत बिल्कुल भी नहीं हुई होंगी क्योंकि मार खाने वाला तो पुरुष है, कोई भी थप्पड़ मार सकता है, गाली दे सकता हैं।’
देवी सिंह नाम के यूजर ने लिखा, ‘कमजोर पर ही जुल्म ढाया जाता है, इसके जगह कोई दबंग होता तो मार पाती ये? कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है।’ अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सड़क पर गाड़ी चलेगी तो स्क्रैच तो आयेंगे ही, इतना ही डर लगता है तो अपनी गाड़ी को घर में रखो! जितेंद्र तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह रिक्शावाला है, किसी बड़ी सोसाइटी में नहीं रहता है। कहने को तो संविधान में सबको बराबर का अधिकार है लेकिन उत्तर प्रदेश में नहीं?’
नोएडा पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि नोएडा पुलिस ने वायरल वीडियो पर ट्वीट कर जानकारी दी है, ‘उक्त प्रकरण में ई-रिक्शा चालक की शिकायत पर तत्काल थाना फेस 2 पुलिस द्वारा महिला को थाना पर लाया गया था तथा रिक्शा चालक की तहरीर के आधार पर उक्त महिला के विरुद्ध थाना फेस-2 नोएडा पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।’