भारत में लगातार डिजिटल पेमेंट करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक समय ऐसा था कि डिजिटल पेमेंट को लेकर सवाल उठाये जा रहे थे कि छोटे-छोटे कारोबारी, जो कम पढ़े-लिखे हैं, कम पैसों का व्यापार करते हैं वो कैसे डिजिटल पेमेंट से जुड़ पाएंगे लेकिन अब छोटी सी छोटी दुकान पर भी आपको ऑनलाइन पेमेंट के लिए QR कोड देखने को मिल सकते हैं।

कुछ इस अंदाज में आंटी ने दिया QR कोड

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सब्जी की दुकान पर एक शख्स सामान लेने पहुंचा, दुकान एक आंटी चला रही थीं, जो सड़क के किनारे सब्जी बेच रही थीं। शख्स उनसे ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए QR कोड की मांग करता है। तराजू के जिस बर्तन में सामान रखकर वजन करते हैं, आंटी ने वहीं उल्टा कर QR कोड दिखाया। यह वीडियो देख लोग हैरानी जता रहे हैं।

वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

वीडियो देखने के बाद एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘आंटी का स्वैग ही अलग है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘अब देश के किसी भी कोने में चले जाओ, अधिकतर जगहों पर ऑनलाइन पेमेंट होता है।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘कुछ लोग जानकारी के अभाव में ऑनलाइन पैसे लेने से मना करते हैं लेकिन उनके पास भी QR कोड होता ही है।’ श्रीनिवास सिंह ने लिखा, ‘जो एक वक्त डिजिटल पेमेंट का मजाक उड़ाया करते थे, आज यही डिजिटल पेमेंट भारत में जर्मनी के मंत्री चलाया करते हैं।’

एक ने लिखा, ‘ये तो बॉस आंटी हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ये हैं भारत की नारी।’ श्याम नाम के यूजर ने लिखा, ‘कई लोग सोच रहे होंगे कि इनके पास ऑनलाइन पैसे लेने का कोई आप्शन ही नहीं है लेकिन मौसी तो काफी होशियार निकली, उन्होंने QR छुपा के रखा था।’ रोहित नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मौसी तो मौसी हैं, कैश लेना चाहती होंगी। इसलिए QR कोड इस तरह छुपा के रखा है।’

बता दें कि इससे पहले जर्मनी के एक मंत्री ने सड़क किनारे मिर्च खरीदकर ऑनलाइन पेमेंट किया था। पेमेंट सफल होने के बाद उन्होंने हैरानी जताई थी। डिजिटल पेमेंट करने के मामले में भारत टॉप पर पहुंच गया है। भारत में साल 2022 में रिकॉर्ड संख्या में डिजिटल पेमेंट किए गए। इस दौरान करीब 89.5 मिलियन डिजिटल लेनदेन हुए हैं।