Funny Viral Video: मेट्रो से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो में लोग कभी कभी सीट के लिए बहस और झगड़ा करते नज़र आते हैं, तो कोई वायरल होने की फिराक में नाच गाना करते। इन सब से अतिरिक्त भी मेट्रो से जुड़े कई वीडियो इंटरनेट पर शेयर किए जाते हैं, जिन्हें देख यूज़र्स दंग रह जाते हैं।

शीट मास्क लगाए दिखी लड़की

ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवती मेट्रो के भीतर अपने चेहरे पर शीट मास्क लगाए खड़ी दिख रही है। आम जनता क्या सोचेगी इस बात से बेफिक्र युवती अपने चेहरे पर मस्त शीट मास्क लगाकर खड़ी है। उनसे हेडफोन लगाया हुआ है और मोबाइल चला रही है।

भगवान ने मेरी प्रार्थना सुन ली… नोएडा से अगवा किया गया किशोर, 10 साल बाद परिवार से मिला, भावुक कर रही पूरी कहानी

मेट्रो के भीतर युवती को स्किनकेयर करता देख अन्य यात्री हैरान नज़र आ रहे हैं। हालांकि, युवती के हावभाव से स्पष्ट है कि उसे इस बात की ज़रा भी चिंता नहीं है कि दूसरे लोग उसे ऐसा करने पर क्या कहेंगे।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को कई यूज़र्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्होंने स्पष्ट रूप से हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। कुछ यूजर्स युवकी की इस केअरफ्री एटीट्यूड की तारीफ कर रहे हैं। जबकि कुछ उसकी आलोचना कर रहे।

प्रेमी संग पकड़ने पर पति ने धो दिया पत्नी की मांग में लगा उसके नाम का सिंदूर और फिर…, Viral Video देख दंग रह गए यूजर्स

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “वह अपनी त्वचा की देखभाल कर रही है, उसे वैसे ही रहने दो।” दूसरे यूजर ने कहा, “भाई तूने वो नहीं सुना क्या – अपने काम से काम रखना” तीसरे यूजर ने कहा, “इसे कहते हैं सेल्फ लव…. भारत में सब कुछ समस्या है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “वो किसी को परेशान नहीं कर रही है.. उसे रहने दो.. तुम्हें क्या परेशानी है?”