Emotional Viral Video: महिलाएं घर भी संभाल सकती हैं और जरूरत पड़ने पर घर चलाने के लिए पैसे भी कमा सकती हैं। उन्हें रोटी बनाना और कमाना दोनों ही आता है। इसी बात को चरितार्थ करता एक वीडियो इनदिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स को भावुक कर दिया है। यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में इस बात से इत्तेफाक जताया कि एक महिला जरूरत पड़ने पर कुछ भी कर सकती है। भगवान ने उन्हें इतनी शक्ति दी है।
बिजली-सी फूर्ती से काम करती दिखी
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के हैंडल से शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक महिला रेल की पटरियों पर खड़ी बड़ी तेजी से खीरा छील रही है और फिर उसमें नमक लगाकर पटरी पर खड़ी रेल में बैठे एक यात्री को दे रही है। संभवतः महिला घर चलाने के लिए खीरा बेचने का काम करती होगी और रेल निकल ना जाए इसलिए बिजली-सी फूर्ती से काम करती होगी।
महिला का वीडियो किसी रेल में बैठे यात्री ने रिकॉर्ड किया है, जो अब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो इस बात का प्रमाण है कि एक महिला अपने घर-परिवार के लिए क्या कुछ कर सकती है। वो जरूरत पड़ने पर कैसे मजबूती से जिम्मेदारियां संभाल सकती हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। लगभग 50 हजार यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से भावुक होते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने महिला के जज्बे को सलाम किया है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “अपने परिवार के लिए काम करने वाले हर व्यक्ति का सम्मान” दूसरे यूजर ने कहा, “श्रृंगार करती महिलाओं से, संघर्ष करती महिलाएं ज्यादा खूबसूरत लगती हैं।” तीसरे यूजर ने कहा, “ऐसी लड़कियों के लिए सम्मान। मेहनत करके खा रही हैं। यह उन लोगों से तो बेहतर हैं जो प्यार के नाम पर इस्तेमाल करती हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “महापुरुष पैदा नहीं होते, वे संघर्ष से बनते हैं, जिससे वे गुजरे हैं।”