Snake Viral Video: सांप जहरीले होते हैं। यही वजह है कि इंसानों को उससे डर लगता है। वो कहीं काट ना लें, इस डर से सांप देखते ही लोग भागना शुरू कर देते हैं। खासकर नाग सांप को तो देखकर लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है। चूंकि नाग को सनातन धर्म में भगवान माना जाता है। ऐसे में लोग उसे मारते भी नहीं हैं। बस जब वो दिखे तो वहां से भाग जाते हैं।

स्नान के बाद पूजा कर रही थी महिला

हालांकि, एक महिला ने नाग सांप को देखकर जो किया वो देख इंटरनेट की जनता हैरान हो गई। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर Successdiary025 नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक महिला संभवतः गंगा नदी के किनारे स्नान करने के बाद पूजा कर रही है।

यह भी पढ़ें – बच्चे ने मदर्स-डे पर लिखा ऐसा निबंध, पढ़कर हैरान रह गई मां, फिर जो किया…, Viral Video देख छूट जाएगी हंसी

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि पूजा के दौरान वहीं एक नाग सांप आ जाता है। वो फन उठाए महिला की ओर बढ़ता है। सांप को देखते ही महिला खड़ी हो जाती है। फिर नाग को प्रणाम करके वो उसे अपने हाथों से पकड़ लेती है। वो यहीं नहीं रुकती कुछ पल तक सांप का मूवमेंट समझने के बाद उसे अपने गले में लपेट लेती है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था ने यूजर्स को चौंका दिया है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। कुछ यूजर्स फन एंगल भी जोड़ा है।

यह भी पढ़ें – VIDEO: छठ की पूजा के लिए पानी में खड़ी महिला के पास आया सांप, इसके बाद जो हुआ… लोग हुए हैरान

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “लड़कियां कुछ भी कर सकती हैं का सबसे अच्छा उदाहरण” दूसरे यूजर ने कहा, “हमारे यहां ऐसा ही होता है।” तीसरे यूजर ने कहा, “दोनों बहनें कितनी खुश लग रही हैं एक साथ।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “पूरे नाग समाज में डर सा माहौल है।”