Fight Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों एक लड़की के सरेराह एक युवक को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि ट्रैक सूट पहनी एक लड़की लड़के को मुक्के मार रही है। जबकि लड़का बचाव में कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है और मार खा रहा है। लड़की एक के बाद एक उसे कई मुक्के मारती है, धक्का देती है और सड़क पर गिरा देती है।
वीडियो पर यूजर्स ने दी मिलीजुली प्रतिक्रिया
पूरी मारपीट के दौरान कोई बीचबचाव के लिए नहीं आया। सभी दोनों की मारपीट तमाशबीन बन देखते रहे। किसी ने लड़ाई बंद कराने की कोशिश नहीं की। बल्कि उसका वीडियो रिकॉर्ड कर इंटरनेट पर शेयर कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो के संबंध में यूजर्स ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है।
कुछ यूजर्स ने यह पूछा है कि लड़की ने आखिर बॉक्सिंग कहां से सीखी है, जबकि कुछ ने यह पूछा कि मामला चाहे जो भी रहा हो पर लड़का अपने बचाव में कुछ कर क्यों नहीं रहा है। बहरहाल वीडियो जिसे एक्स पर Shoaib Khan नाम के यूजर ने पोस्ट किया है वो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को लगभग पांच लाख लोग देख चुके हैं।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “लड़कों देख लो ये वीडियो.. अगर किसी ने छेड़ा आज कि लड़कियों को तो यह ही होगा।” दूसरे यूजर ने कहा, “वो रिक्शावाला लग रहा। इसलिए खामोश है। उसको पता है कि कुछ भी हरकत किया तो सभी मिल कर मारेंगे। उसकी ना कभी सुनी गयी और ना कभी सुनी जाएगी। वो मार खाता आया है और आगे भी खायेगा। क्योंकि वो गरीब है और लाचार भी।”
तीसरे यूजर ने कहा, “क्या है भाई ये और लड़के कर भी क्या सकते हैं। जवाब दे दी तो उनसे बुरा कोई नहीं। सह लें वही सही है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “कुछ भी बताओ इस लड़की को इतना नहीं मारना था, पुलिस को बुलाना चाहिए था।”
गौरतलब है कि बीते दिनों भी पेट्रोल पंप पर लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा था। वीडियो गोरखपुर का था जहां बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना करने पर लड़की ने महिला पेट्रोल पंप कर्मी पर हमला बोल दिया था। हमले के जवाब में महिलाकर्मी ने भी युवती की पिटाई कर दी थी। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…