Funny Road Accident Video: लोगों के बीच एक सामान्य-सी धारणा बन गई है कि अगर युवती या महिला गाड़ी चला रही है, तो बचकर ही रहना है। खासकर जब वो स्कूटी चला रही होती हैं, तो आसपास से गुजर रहे राहगीर बड़े सावधान हो जाते हैं। ऐसा इसलिए कि वो कब आकर धक्का मार दे, इसका प्रिडिक्शन कोई नहीं कर सकता।

कई वीडियो होते रहते हैं वायरल

सोशल मीडिया पर अक्सर स्कूटी चला रही युवतियों के अप्रत्याशित तरीके से दूसरी गाड़ियों में धक्का मारने का वीडियो वायरल होता रहता है। इन वीडियो को देखकर यूजर्स की हंसी छूट जाती है। यही कारण है कि उन्होंने इन लड़कियों को ”पापा की परी” का टैग दे दिया है।

यह भी पढ़ें – बहन की शादी में शामिल होने जेल से आया भाई, हथकड़ी लगे हाथ से करते दिखा रस्में, Viral Video देख यूजर्स बोले – ससुराल वालों में डर का माहौल

इनदिनों भी सोशल मीडिया पर एक स्कूटी सवार युवती द्वारा दो वाहनों और उसमें सवार लोगों को एक साथ धक्का मारने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर vizaxnews नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि स्कूटी सवार युवती तेजी से आती है और सड़क के किनारे कार के पास खड़े स्कूटर जिस पर एक बच्चा बैठा है उसमें टक्कर मार देती है।

टक्कर की वजह से बच्चा नीचे गिर जाता है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार को क्षति पहुंच जाती है। इसकी शिकायत करने जब कार का ड्राइवर बाहर निकलता है तो वो स्कूटी से उसे भी धक्का मार देती है। इस पूरी घटना को देख वहां मौजूद लोग दंग रह जाते हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स को हंसी भी आ रही है, साथ ही उन्हें अचंभा भी हो रहा है कि कोई एक साथ दो गाड़ी को टक्कर कैसे मार सकता है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से हैरान होते हुए प्रतिक्रिया ही है।

यह भी पढ़ें – जयमाला के स्टेज पर चढ़ीं दादी, निकाले आंचल में बंधे पैसे और फिर किया कुछ ऐसा, Viral Video देख यूजर्स हो गए भावुक, कहा – अम्मा ने तो…

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “इस युवती के साथ स्कूटी पर बैठने वाली लड़की असली दोस्त है।” दूसरे यूजर ने कहा, “उसने एक साथ दो वाहनों को टक्कर मारी और फिर एक व्यक्ति को टक्कर मार दी!” तीसरे यूजर ने कहा, “सौ प्रतिशत पापा की परी” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “मुझे ऐसी लड़कियों पर बहुत गुस्सा आता है। इन्हें आखिर ड्राइविंग लाइसेंस कौन देता है?”