Mother Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां खेत में धान की रोपनी करती दिखाई दे रही है। खास बात यह है कि काम के दौरान उसकी छोटी बच्ची पास ही पानी में एक गमले में आराम से मुस्कुराते हुए तैरती नजर आ रही है। यह नजारा इतना भावुक कर देने वाला है कि जिसने भी यह वीडियो देखा, उसने मां की मजबूरी के साथ उसकी हिम्मत और समर्पण को सलाम किया।
अपनी मां को देख खुश हो रही बच्ची
वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि महिला धान के खेत में एक बड़े से बर्तन पर बैठकर लगातार रोपनी कर रही है। पास ही में उसकी-नन्ही सी बच्ची गमले में लेटी हुई खिलखिला रही है। शायद वह अपनी मां को देख खुश हो रही है। खेत में चारों ओर पानी भरा हुआ है, इसलिए मां ने अपनी बच्ची को सुरक्षित रखने के लिए गमले का सहारा लिया है। लेटे लेटे बच्ची बोर ना हो इसलिए वो बीच-बीच में गमले को हिला देता है, ताकि गमला पानी में कुछ देर को तैरे।
इस वीडियो ने लोगों के दिलों को छू लिया है और सोशल मीडिया पर इसे लाखों बार देखा जा चुका है। लोग इस वीडियो को मातृत्व और मेहनत की मिसाल बता रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा – “यह वीडियो बताता है कि मां किसी भी हाल में अपने बच्चे को सुरक्षित रखती है, चाहे हालात कितने भी कठिन क्यों न हों।” वहीं, एक यूजर ने कमेंट किया – “यह भारत की असली ताकत है – मेहनत, प्यार और जिम्मेदारी।”
इस वीडियो ने ग्रामीण भारत की सच्चाई और माताओं की अटूट शक्ति को भी उजागर किया है। जहां सुविधाएं कम हैं, लेकिन मां का समर्पण हर मुश्किल को आसान बना देता है। महिला का चेहरा थकान से भरा है, लेकिन अपनी बच्ची की मुस्कान देखकर वह खुद भी मुस्कुरा रही है – यही मातृत्व की सबसे खूबसूरत परिभाषा है।
इस वायरल वीडियो के जरिए लोग अब उन लाखों महिलाओं की तारीफ कर रहे हैं जो खेतों, घरों और काम के बीच अपने बच्चों की देखभाल में कभी कमी नहीं छोड़तीं। यह वीडियो न सिर्फ भावुक कर देने वाला है, बल्कि यह याद भी दिलाता है कि मां का प्यार दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है।