Shocking Viral Video: रील्स का नशा लोगों पर इस कदर चढ़ा है कि वो जान की परवाह किए बिना बस कुछ लाइक और व्यूज के लिए वीडियो बनाने निकल पड़ते हैं। सोशल मीडिया पर तारीफ मिल जाए इस बात की भूख ने लोगों को अंधा बना दिया है। वो कुछ भी करके बस सोशल मीडिया पर ‘कूल’ दिखना चाहते हैं, चाहे उसकी कीमत जान ही क्यों ना हो।
समुद्र के किनारे चट्टान पर बैठे थे लोग
रील बनाने के चक्कर में जान जाने की कई घटनाएं अब तक सामने आ चुकी हैं। फिर भी लोगों की आंखें नहीं खुली है। रील की दीवानगी ऐसी है कि बस मौका मिलने की देर है और वीडियो बनाना शुरू। कम से कम इनदिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है।
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर digharamnagar नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक पुरुष और दो महिला समुद्र के किनारे चट्टान पर बैठे हुए हैं। वहीं, एक अन्य शख्स उनकी वीडियो शूट कर रहा है। तभी एक बड़ी-सी लहर आती है और जोर से चट्टान से टकराती है।
वीडियो में दिखाया गया है कि लहर की वजह से चट्टान पर बैठे सभी लोगों का बैलेंस बिगड़ जाता है। हालांकि, पुरुष और महिला संभल जाते हैं। जबकि एक अन्य महिला अपना बैलेंस खो देती है और चट्टान पर भी गिर जाती है। गनीमत यह रही कि वो पानी की धार में नहीं गई।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को सवा तीन लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है। कुछ ने वीडियो में फन एंगल ढूंढा है। जबकि कुछ ने माइंडफुल पर्यटन की ओर ध्यान आकर्षित कराया है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “केवल लाइक और व्यू के लिए यह लोग खुद के साथ ऐसा क्यों करते हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “ऐसी हरकतें करके यह लोग खुद ही यमराज को बुलाते हैं।” तीसरे यूजर ने कहा, “वीडियो बनाने के दीवाने यह लोग, इनमें दिमाग नाम की चीज नहीं होती।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “इतने हादसे हो रहे तब भी लोगों की आंख नहीं खुल रही।”