Viral Love Story: कहा जाता है कि जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है। जिन्हें मिलना होता वो किसी भी तरह मिल ही जाते हैं। चाहे वो किसी भी रास्ते निकलें, उनकी मंजिल का एक होना तय है। जिनका साथ रहना भगवान ने लिखा होता है वो देर-सवेर जरूर एक-दूसरे से मिल जाते हैं, फिर चाहे उन्होंने पहले एक-दूसरे को क्यों ना ठुकरा दिया हो या नजरअंदाज कर दिया हो। जिन प्रेम कहानियों को मुकम्मल होना होता है, वो हो ही जाते हैं।

फ्रेंडशिप डे पर शेयर की फिल्मी प्रेम कहानी

एक ऐसी ही ड्रामेटिक प्रेम कहानी इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कहानी को एक्स पर एक महिला ने शेयर किया है और बताया है कि कैसे उसकी शादी उसके क्लासमेट से ही हुई जो उससे नफरत करता था। महिला ने अपनी फिल्मी प्रेम कहानी फ्रेंडशिप डे के दिन शेयर की थी, जो खूब वायरल हो रहा है।

ऑन ड्यूटी पुलिस जवान मोबाइल पर टाइप कर रहा था कुछ ऐसा, किसी ने रिकॉर्ड करके Viral कर दिया Video, देखकर चौंक गए यूजर्स

एक्स पर Aanchal Rawat नाम की यूजर ने दो फोटो – एक स्कूल और दूसरी शादी की शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने एक ऐसे लड़के शादी को स्कूल में उनसे नफरत करता था। नफरत के पीछे की कहानी शेयर करते हुए उन्होंने बताया – मैं उस तरह की लड़की थी जो लड़कों से दोस्ती नहीं करना चाहती थी। एक शर्मीले और बेवकूफ़ लड़के ने अपना लंच मेरे साथ शेयर करने की कोशिश की और मैंने गलती से उसका पोकेमॉन टिफिन बॉक्स तोड़ दिया, हाहाहा.. मुझे लगता है उस दिन मैं उसे लगभग रुला ही चुकी थी और उसने फिर कभी मुझसे बात नहीं की..

उन्होंने आगे बताया, ” 15 साल बाद, मैं जीवनसाथी (एक मैट्रीमोनी ऐप) पर उसी बेवकूफ़ लड़के से अचानक मिली। उसका पहला मैसेज बस इतना था, ‘क्या तुम मुझे कभी नया टिफिन बॉक्स दोगी?’ हमारे स्कूल के समय में दोस्ती तो नहीं हुई, पर हमारी शादी ज़रूर होगी।” अपनी पोस्ट के अंत में उन्होंने हैप्पी फ्रेंडशिप डे पति देव लिखा। हार्ट इमोजी के साथ उन्होंने अपना पोस्ट खत्म किया।

यहां देखे वायरल पोस्ट –

आंचल की प्रेम कहानी देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गई। उनकी पोस्ट अब तक 1 मिलियन से अधिक यूजर्स तक पहुंच चुकी है। उनकी पोस्ट को 27 हजार के अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। पोस्ट के कमेंट बॉक्स में यूजर्स स्पष्ट रूप से प्रभावित होते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रेम कहानी की खूब तारीफ की है।

यह गरीबी भी न… बारिश में खाना बना रहे थे पिता, चूल्हा बुझ ना जाए इसलिए तख्त पकड़े खड़े थे मासूम बच्चे, Viral Video देख पसीज जाएगा दिल

एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, “स्कूल की कक्षा से, मंडप का सफर तय किया है। यह बहुत बड़ी बात है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “टिफिन ब्रेक करने से उसके लिए टिफिन बनाने तक का सफर।” तीसरे यूजर ने लिखा, “अब उसके बच्चों को पोकेमॉन टिफिन बॉक्स दिला देना।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “उसे याद आया! सोच रही हूं कि तुम भी वैसी ही दिखती थी या वो तुम्हारे लिए तरसता रहा। फिर भी, तुम दोनों की जिंदगी खुशहाल रहे, यही दुआ है। दुआ है कि तुम कभी उसका लंच बॉक्स न तोड़ो और हमेशा अपना लंच और डिनर शेयर करो!”