Bizarre Viral Video: आइसक्रीम और बिरयानी अपने आप में दो अगल-अगल शानदार खाने की चीज है। एक ग्लोबली पसंद की जाने वाली मिठाई है को दूसरी अपने रिच फ्लेवर के किलए पसंद की जाने वाली चावल से बनी एक स्वादिष्ट व्यंजन है। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि दोनों को एक साथ ब्लेंड करते एक तीसरी रेसिपी तैयार की जा सकता है।

वीडियो देख फूड लवर्स चिढ़ गए हैं

हमें भी इतना ही अजीब लगा था जितना आपको लगा रहा है पर हां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ‘आइसक्रीम बिरयानी’ दिखाई दे रही है। इस अजीब फूड एक्सपेरिमेंट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इसे देख फूड लवर्स चिढ़ गए हैं।

ये अजीबोगरीब रेसिपी मुंबई की कंटेंट क्रिएटर हीना कौसर राड ने बनाई है, जो एक बेकिंग अकादमी भी चलाती हैं। हीना ने अपनी अकादमी में सेवेन-डेज बेकिंग कोर्स पूरा होने के मौके पर एक उत्सव के हिस्से के रूप में इस फ्यूजन डिश का अनावरण किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक क्लिप में, हीना बिरयानी से भरे दो बड़े बर्तनों के पास खड़ी हैं, जिन पर स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम स्कूप रखे हुए हैं। वो एक करछुल से इस अनूठी डिश का एक हिस्सा उठाती हैं, जिससे यूजर्स को देखने का मौका मिलता है कि आखिर आइसक्रीम बिरयानी दिखती कैसी है।

इंटरनेट यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी

भले ही हीना की रेसिपी अनोखी हो, लेकिन इस एक्सपेरीमेंट ने कई खाने के शौकीनों को हैरान कर दिया है और इंटरनेट भी इससे पीछे नहीं रहा। इंटरनेट यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एक यूजर ने कमेंट करके कहा है, “मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि प्लीज बिरयानी के साथ एक्सपरेमेंट नहीं करो।” दूसरे ने लिखा, “भाई में इतनी घटिया रेसिपी इमैजिन भी नहीं करना चाहता हूं।” तीसरे ने लिखा, “बिरयानी बनाना बंद कर दे मेरी बहन। टीचर है को टीचर ही रह, शेफ मत बन।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं बिरयानी की तरह से माफी मांगता हूं। बिरयानी का पीछा छोड़ दो प्लीज।”