सफर के दौरान भी लोग कुछ जरूरी काम करने लगते हैं, जैसे लैपटॉप पर कुछ ऑफिस का काम, पुस्तकें पढ़ना, झपकी लेना आदि! लेकिन अब एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जो बस में सफर करने के दौरान कुछ ऐसा कर रही है, जिसे देखकर पड़ोस में बैठे लोग भी बस देखते रह गए।

जानकारी के अनुसार, यह वीडियो कोलंबिया के बोगोटा (Bogota, Colombia) का है। वीडियो में बस में सफर करती एक महिला नजर आ रही है जो फोन पर बात कर रही है। हालांकि इस दौरान वह वैक्सिंग भी कर रही है। महिला के बगल में बैठे यात्री उसकी हरकतों को हैरानी भरी नजरों से देख रहे हैं। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो aquilovisteprimero नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो वायरल हो गया है।

लोग बोले- ऐसे कौन करता है यार?

डेली स्टार के मुताबिक, सफर कर रहे एक शख्स ने यह भी कहा कि “मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकता।” वीडियो में एक महिला कहती है कि ये कितना गंदा काम है! ऐसे कौन करता है? इस पर वह मुस्कुराते हुए कहती है कि “अगर आपको यह पसंद नहीं है, तो कैब से चले जाइए।” वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “मुझे समझ में नहीं आता कि लोग इन व्यवहारों को आदर्श क्यों मानते हैं। ऐसे लोगों को बढ़ावा क्यों मिलता है जो सार्वजनिक परिवहन में लोगों को परेशान करने वाली हरकत करते हैं।”

एक ने लिखा, ‘वह बस लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा कर रही है।’ एक ने लिखा, ‘यह बस फेमस होने के लिए ये सब कर रही है।’ तो वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘इन लोगों पर रोक लगाना चाहिए नहीं तो इस तरह फेमस होने के लिए लोग ना जाने क्या क्या करने लगेंगे।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ऐसे लोगों को नजरअंदाज कर दिया तो ये लोग ऐसी हरकतें करना बंद देंगे लेकिन लोग नजरंदाज नहीं कर पाते।’

चार दिन पहले शेयर किए गये इस वीडियो को करीब 10 लाख लोग देख चुके हैं वहीं करीब 2 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। इससे पहले न्यूयॉर्क ट्रेन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स नहाते हुए दिखाई दिया था।