Woman Jumps Off From Train Viral Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर रेलवे स्टेशन पर RPF के दो जवान उस महिला के लिए फरिश्ता साबित हुए जो अपने बच्चों को बुलाते समय चलती ट्रेन से कूद गई थी। महिला जो खुद ट्रेन पर चढ़ चुकी थी उसके बच्चे रेलवे स्टेशन पर ही छूट गए थे।
रेल के चलते ही महिला अपने बच्चों को बुलाने लगी
इस संबंध में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों ने बताया कि घटना शनिवार, 23 नवंबर को हुई, जब महिला कानपुर से दिल्ली की यात्रा कर रही थी। वो श्रमशक्ति एक्सप्रेस में चढ़ गई, लेकिन उसके बच्चे प्लेटफॉर्म पर ही छूट गए। जब ट्रेन चलने लगी तो महिला ने कोच के दरवाजे के बाहर झुककर अपने बच्चों को बुलाना शुरू किया।
हालांकि, जब बच्चे नहीं आए तो महिला खुद ही ट्रेन के कोच से कूद गई। लेकिन प्लेटफॉर्म पर उतरने के बजाय वो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच रहे गैप में फंस गई और चलती ट्रेन से घसीटी गई। ऐसे में जीआरपी सब-इंस्पेक्टर शिव सागर शुक्ला और कांस्टेबल अनूप कुमार प्रजापति ने उसे तुरंत बचाया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के 19 सेकेंड के वायरल वीडियो में दो पुलिसकर्मी महिला को ट्रेन से कूदते ही बचाते दिख रहे हैं। उसके गिरने के कुछ ही सेकंड के भीतर जीआरपी कर्मियों ने उसे पकड़ लिया।
घटना के बारे में बात करते हुए एसआई शुक्ला ने कहा, ”महिला के साथ तीन महिलाएं और एक बच्चा दिल्ली जाने वाली ट्रेन में ट्रैवल कर रहे थे। यात्रा के दौरान महिला के बच्चे प्लेटफॉर्म पर छूट गए। ऐसे में महिला चिल्लाने लगी इससे मेरा ध्यान उस ओर गया। मैंने देखा कि वो चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी थी। मुझे एहसास हुआ कि वो कूद सकती है, इसलिए मैंने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन वो अचानक ट्रेन के डिब्बे से प्लेटफॉर्म पर कूद गई।”
शुक्ला ने आगे कहा, “चूंकि ट्रेन गति में थी, वो ट्रेन और प्लेटफ़ॉर्म के बीच की गैप में फंसकर घिसीटाने लगी। उसी समय, मैंने तुरंत उसे पकड़ लिया और मेरी टीम के सदस्य ने उसे बाहर खींच लिया। रेस्क्यू के दौरान, हम भी चलती ट्रेन के साथ-साथ दौड़े।”
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-