Funny Instagram Reels: शादी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया है। यूजर्स इस बात लेकर कशमकश में हैं कि वो वीडियो पर रिएक्ट कैसे करें- हसें या गुस्सा हो। वीडियो में दिखाया गया है कि एक दूल्हा अपनी साली को गिफ्ट के तौर पर मेंढक गिफ्ट करता है।
गिफ्ट से डर जाती है साली
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर clip.craftar नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि वरमाला की रस्म के बाद दुल्हन, साली समेत कुछ अन्य लड़कियां स्टेज पर खड़ी हैं। इसी बीच दूल्हा अपनी साली को देने के लिए एक गिफ्ट ओपन कर रहा है। किसी अच्छे सरप्राइज के इंतजार में साली गिफ्ट खुलने का इंतजार कर रही है।
डीजे की तेज आवाज से हाथी को आया गुस्सा, कांवड़ियों के कैंप पर किया अटैक और फिर…, गजराज के आक्रोश का डराने वाला Viral Video
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि गिफ्ट रैप में मेंढक लिपटा हुआ था, जो खुलते ही साली के शरीर पर उछल जाता है। यह देख साली डरकर उछल पड़ती है और सोफा पर जा गिरती है। इधर, इस वाक्या को देख अन्य लोग दंग रह जाते हैं। जबकि दूल्हा हंसने लगता है। इस वीडियो को देखने यूजर्स के बाद यूजर्स दंग हैं।
वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 63 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया आई है। कुछ यूजर्स ने इसे फनी बताया है, जबकि कुछ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी हरकतों पर शादी कैंसल हो जाती है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “शादी को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया।” दूसरे यूजर्स ने लिखा, “हमारे यहां इतने पर दूल्हा पिट जाता।” तीसरे यूजर ने लिखा, “खुद की नौटंकी में किसी की जान ले लेने को कॉमेडी कहते हो।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “डर का माहौल बरकरार रहना चाहिए।”