Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। वीडियो में एक साड़ी पहने युवती खेत में झाड़ियों के बीच छिपे एक विशाल अजगर को रेस्क्यू करती नजर आ रही है। आमतौर पर सांप पकड़ने का काम पुरुष या प्रशिक्षित वनकर्मी करते हैं, लेकिन इस युवती ने जो हिम्मत और समझदारी दिखाई, उसने इंटरनेट पर सबका दिल जीत लिया।
बहादुरी और धैर्य के साथ किया रेस्क्यू
बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी ग्रामीण इलाके का है, जहां खेत में काम कर रहे लोगों ने झाड़ियों के अंदर एक बड़े अजगर को देखा। ग्रामीण डर के मारे पीछे हट गए, तभी साड़ी पहने एक युवती आगे बढ़ी। वीडियो में देखा जा सकता है कि उसने बड़ी सावधानी से सांप की पूंछ पकड़ी और पूरी ताकत लगाकर उसे झाड़ियों से बाहर खींच लिया। अजगर ने काफी जोर लगाई, लेकिन युवती ने पूरी बहादुरी और धैर्य के साथ उसे नियंत्रित किया।
वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स उसकी तारीफ करते नजर आए। कुछ लोगों ने कहा – “इतनी हिम्मत तो कई पुरुषों में भी नहीं होती।” वहीं, कई यूजर्स ने लिखा – “यह सच्ची नारी शक्ति की मिसाल है।” सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक लाखों बार देखा जा चुका है।
वहीं, कुछ यूजर्स ने युवती को सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे रेस्क्यू के दौरान विशेषज्ञों को बुलाना चाहिए क्योंकि सांप किसी भी वक्त हमला कर सकता है। बावजूद इसके, युवती की बहादुरी और आत्मविश्वास ने लोगों का दिल जीत लिया।
यह वीडियो न सिर्फ हिम्मत की कहानी बयां करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि अगर डर के बजाय संयम और समझदारी से काम लिया जाए तो किसी भी खतरे का सामना किया जा सकता है।
