ट्रेन, बस और रात में अकेले सफर करने के दौरान लुटेरे यात्रियों को लूट लेते हैं लेकिन अब तो दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। कुछ लोग अपनी सूझबूझ से अपने नुकसान को बचा लेते हैं तो वहीं कुछ ऐसे होते हैं जो जोश में होश खो बैठते हैं और अपना ही नुकसान कर बैठते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला ने अपनी चालाकी से लुटेरे को बेवकूफ बना दिया।

महिला ने लुटेरे को बनाया बेवकूफ

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लुटेरा बस में सवाल होता है और लोगों को धमकी देकर मोबाइल समेत अन्य सामान छीनने लगता है। इसी दौरान वह एक महिला के पास पहुंचता है और फोन देने की बात कहता है। महिला ने तुरंत अपना फोन पैरों के नीचे छुपा लिया और नकली फोन निकालकर लुटेरे को दे दिया। लुटेरा उसे असली फोन समझकर चला गया।

वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

लुटेरे के जाते ही महिला ने अपना असली फोन निकाला और मुस्कुराने लगी। सोशल मीडिया पर महिला की चालाकी का वीडियो वायरल हो रहा है, लोग महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि वह बहुत चालाक महिला है, शायद उसने ऐसा होता कई बार देख लिया है, इसलिए वह सतर्क हो गई है। एक अन्य ने लिखा कि चोर के उतरने के बाद बस सुचारू रूप से चलने लगती है, ऐसा लगता है जैसे रॉबिंग स्टेशन पर रुकने का समय निर्धारित किया हो।

एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘हर इंसान अपने आप-पास हुई घटनाओं से सीखता जरूर है।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘उसने कोई फोन नहीं दिया, बल्कि कार्ड/वॉलेट है जो उसने इसलिए दे दिया क्योंकि लुटेरे का ध्यान नहीं था कि उसके हाथ में क्या है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘जो भी काम करो, पूरे मन से करो। मन से काम ना करने पर इस तरह से लोग बेवकूफ बना देते हैं।’

यह भी पढ़िए

OMG: शादी के 4 साल तक नहीं हुई कोई संतान, अब महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म

Video: पैरों में 3 घंटे तक लिपटा रहा कोबरा और महिला करती रही भगवान शिव की पूजा