Monkey Viral Video: बंदरों को भगवान हनुमान का रूप माना जाता है। कई लोग उन्हें बड़ी श्रद्धा भाव से खाना खिलाते हैं, उन्हें पूजते हैं। जबकि कुछ लोग डर के कारण कि कहीं वो हमला न कर दें, उनसे दूरी बनाकर रखते हैं। हालांकि, इनदिनों एक ऐसी महिला का वीडिया इंटरनेट पर धूम मचा रहा है जो बंदरों को अपने बच्चों की तरह खाना खिलाते दिख रही है।

रोटी मिलने का इंतजार करते दिखे बंदर

वीजियो जिसे एक्स पर शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक ग्रामीण महिला चूल्हे पर रोटियां बना रही है, जबकि उसके आस-पास तीन बंदर बैठे हैं जो रोटी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। महिला को बंदरों यह कहकर झपट्टा मारने के रोकते हुए सुना जा सकता है कि – रुक जा रोटी अभी गर्म है, देख कितना भांप निकल रहा है।

‘हेलो DM सर, हमें बहुत परेशानी हो रही…’, बच्चियों ने घर के ऊपर से बिजली का तार हटवाने के लिए संभल के जिलाधिकारी से मांगी मदद, Viral Video

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि महिला रोटी को दो टुकड़ों में तोड़कर उसे पहले फूंक-फूंककर ठंडा करती है और फिर उसे बंदरों को खाने को देती है। बंदर भी बड़े प्रेम से महिला की बात मानते और रोटी खाते नजर आते हैं। इंसान और जानवरों के बीच गहरा प्रेम और आत्मीयता दिखाने वाले इस वीडियो ने यूजर्स के दिल को छू लिया।

एक्स पर पोस्ट किया गया यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर प्रभावित होते हुए टिप्पणी की है। यूजर्स ने महिला के कार्य को भारतीय संस्कृती से जोड़ा और कहा कि हमारे देश की संस्कृति ही ऐसी है कि इसमें जानवरों को भी प्यार किया जाता है, उन्हें घर के सदस्य जैसा माना जाता है।

कोई ऐसा ही साथ निभाने वाला चाहिए… रेल में अम्मा की साड़ी की प्लीट बनवाते दिखे दादा जी, Viral Video में बुजुर्ग दंपति का प्यार देख भावुक हुए यूजर्स

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा – हमें इन मूल्यों को अपनी शहरी आबादी में भी डालना होगा। अभी, हम ग्रामीण और आदिवासी समुदायों की कीमत पर ऐसी चीजें दिखाते हैं, जबकि हम बढ़े हुए अहंकार के साथ शानदार जिंदगी जीते रहते हैं। इसीलिए नागरिक भावना की कमी है और बाकी सब भी।

वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – यह ऐसी दयालुता है जो रीति-रिवाजों से परे है। ऐसी देखभाल जो सिर्फ कर्तव्य नहीं, बल्कि आराम के बारे में सोचती है। जब करुणा छोटे से छोटे जीवों तक पहुंचती है, तो यह एक ऐसी संस्कृति को दिखाती है जो सहानुभूति, जिम्मेदारी और साथ रहने की भावना में निहित है। बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, यूजर्स वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।