Stree Viral Halloween Look: सोशल मीडिया पर इस वक्त हैलोविन से जुड़ा एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने बॉलीवुड की मशहूर हॉरर फिल्म ‘स्त्री’ का लुक अपनाया है। लाल साड़ी, लंबी चोटी और हाथ में लालटेन लिए जब वह गलियों में घूमती दिखाई देती है, तो देखने वालों की हालत खराब हो जाती है।

वीडियो ने यूजर्स को कर दिया हैरान

वीडियो में लड़की ने ‘स्त्री’ के किरदार को इतनी बारीकी से निभाया है कि लोग असली और नकली में फर्क ही नहीं कर पा रहे। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि लड़की शाम के वक्त हाथ में लालटेन लेकर टहल रही है। तेज हवाएं माहौल को और भी डरावना बना रही है।

वीडियो के देखने से प्रतीत होता है कि वो भारत नहीं विदेश का है। वीडियो में कुछ राहगीरों ने उसे देखकर हैरान होते हुए दिखाया गया है। जबकि वीडियो के आखिर में ‘स्त्री’ बनी युवती को अपनी आंचल में कैंडी लेते हुए दिखाया गया है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने कहा कि जिस अंदाज में लड़की ने ‘स्त्री’ के लुक को अपनाया है, उसने उनका दिल जीत लिया है।

खिड़की के पास बैठी महिला यात्री के हाथ से फोन छीनकर भाग गया चोर, इस तरह दिया चकमा, Viral Video देख रह जाएंगे दंग

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो को अब तक लाखों बार देखा और लाइक किया जा चुका है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर प्रभावित होते हुए टिप्पणी की है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

एक यूजर ने लिखा — “अब तो सच में ‘ओ स्त्री कल आना’ कहने का मन कर रहा है!” वहीं दूसरे ने कहा — “ये अब तक का सबसे क्रिएटिव हैलोविन कॉस्ट्यूम है।” तीसरे यूजर ने कहा – वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है। वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – ओ स्त्री को बिना किसी परेशानी के H1B मिल गया। हाहा।

मां के प्यार जैसा कुछ नहीं… नीचे कटोरी, गोद में बच्चा, अपने जिगर के टुकड़े को चूमती दिखी सड़क पर बैठी महिला, भावुक कर रहा Viral Video

कुछ लोगों ने वीडियो को मजेदार बताया तो कुछ ने डर के इमोजी बनाते हुए लिखा — “अगर रात में सामने आ जाए तो दिल का दौरा पड़ जाए।” बहरहाल, तेजी से शेयर हो रहा है। यूजर्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि हैलोविन (Halloween) पश्चिमी देशों का एक प्रसिद्ध त्योहार है, जिसे हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत प्राचीन आयरिश और स्कॉटिश सेल्टिक परंपराओं से हुई थी।

“हैलोविन” शब्द “All Hallows’ Eve” से बना है, जिसका मतलब है — सभी संतों की पूर्व संध्या। दरअसल, 1 नवंबर को “All Saints’ Day” (संत दिवस) मनाया जाता है, और उसके पहले की रात यानी 31 अक्टूबर को लोग आत्माओं, भूत-प्रेतों और रहस्यमय शक्तियों से जुड़ी परंपराओं का पालन करते हैं।

पुरानी मान्यता के अनुसार, इस रात मृत आत्माएं धरती पर लौट आती हैं। इसलिए लोग डरावने कपड़े पहनते हैं, ताकि बुरी आत्माएं उन्हें पहचान न सकें।