Emotional Viral Video: आज देशभर में लोग रक्षाबंधन मना रहे हैं। यह पर्व हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस दिन भाई की कलाई पर बहनें राखी बांधकर रक्षा कर वचन लेती है। केवल भाई-बहन ही नहीं, कोई भी वैसा शख्स अपने प्रिय को राखी बांध सकता है, जिससे उसे यह उम्मीद है कि वो उसकी रक्षा करेगा।

दिव्यांग शख्स को बांधी राखी

हालांकि, व्यस्तता से भरी जिंदगी में कई बार बहने भाई को राखी बांधने नहीं पहुंच पाती हैं। वहीं, कई बार भाई भी बहन से राखी बंधवाने नहीं पहुंच पाता है। लेकिन राखी के लिए किसी भाई की कलाई सूनी ना रहे इस विचार के साथ कई लड़कियां और महिलाएं अनजान लोगों के भी राखी बांध देती हैं और पर्व को साकार करती है।

महिला ने सांप के बच्चों को दिया जन्म! परिवार ने गांवभर के लोगों को सुनाई कहानी, डॉक्टरों ने बताई चौंकाने वाली असलियत

इसी बात को तरितार्थ करता हुआ रक्षाबंधन के अवसर पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स को भावुक कर दिया है। वीडियो में दिखाया गया है कि ऑन ड्यूटी महिला पुलिस जवान एक दिव्यांग शख्स को राखी बांध रही है। जबकि एक अन्य महिला पुलिस जवान उसे मिठाई खिला रही है।

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर zindagi.gulzar.h नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि राखी बंधवाने के बाद दिव्यांग शख्स महिला पुलिस जवानों के पैर छूता और आशीर्वाद लेता है। इस दौरान वो काफी अभिभूत दिख रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर भावुक होते हुए प्रतिक्रिया दी है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 12 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो ने यूजर्स के दिल को छू लिया है।

खुद से प्यार करना मत छोड़ो… सड़क किनारे बैठकर नेल पॉलिश लगाती दिखी छोटी बच्ची, Viral Video देख यूजर्स बोले – हालात चाहे जैसे भी हो आप…

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “वाह, मुझे आप पर गर्व है मैम। आपका कर्म, आपका व्यवहार ही आपकी पहचान है। इंसान को दिल, मन, सोच, व्यवहार, स्वभाव, बोली और कर्म से बड़ा होना चाहिए। जय हिंद, जय भारत। हैप्पी रक्षाबंधन।” दूसरे यूजर ने कहा, “आप सकबो मेरी तरफ से हैपी रक्षाबंधन।” ,तीसरे यूजर ने लिखा, “राखी पर किसी भी भाई की कलाई सूनी ना रहे, बस यही प्रार्थना करता हूं।” वहीं, एक यूजर ने कहा, “मैडम आपने तो दिल जीत लिया।”