Funny Instagram Reels: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर यूजर्स दंग भी हैं और हंसी भी रोक नहीं पा रहे। वीडियो में एक महिला सफाई में घर की सफाई में इतनी मग्न हो जाती है कि वह स्पाइडर-मैन की तरह लटक-लटककर घर के कोने-कोने की सफाई करने लगती है। घर की सफाई के लिए ऐसी दीवानगी ने इंटरनेट को हैरान कर दिया है।
कोना-कोना पोछती दिखी महिला
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में दिख रहा है कि महिला घर से बाहर लगे टाइल को साफ करने में लगी हुई है। घर के बाहरी बनावट पर बैलेंस बनाने हुए वो टाइल को कपड़े की मदद से रगड़-रगड़कर साफ करती नजर आती है। वह तेजी से दीवार और छत के कोनों को पोछते दिखती है। वो सफाई में इतनी मशगूल है कि मानों इससे जरूरी और कोई काम उसके पास हो ही नहीं।
घर की सफाई के इस वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने फनी कमेंट्स की बाढ़ ला दी है। एक यूजर ने लिखा—
“अरे दीदी, दिवाली अगले साल है… अभी से इतनी ज्यादा साफ सफाई क्यों कर रही।” दूसरे ने कमेंट किया – “ऐसी सफाई वाली मिल जाए तो मकान मालिक की किस्मत खुल जाए।” कुछ लोगों ने मजाक में लिखा कि दीदी को प्रोफेशनल क्लीनिंग का कोर्स कर लेना चाहिए।
यहां देखें वायरल वीडियो –
कई यूजर्स का कहना है कि भारतीय महिलाएं दुनिया की सबसे मेहनती होती हैं और घर की सफाई में उनका कोई मुकाबला नहीं। कुछ ने यह भी कहा कि शायद यह महिला दिवाली की सफाई इस साल ही निपटा देना चाहती हों!
वीडियो इसलिए भी वायरल हो रहा है क्योंकि यह हमारे घरों की उन मजेदार और अनोखी सफाई तकनीकों की याद दिलाता है जिन्हें देखकर हंसी भी आती है और हैरानी भी। खासकर त्योहारों से पहले की ‘अच्छे से सफाई’ का माहौल हर भारतीय घर का अनोखा अनुभव होता है। कुल मिलाकर, यह वीडियो घरेलू रूटीन में मौजूद जुगाड़, ऊर्जा और ह्यूमर का शानदार कॉम्बिनेशन है। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे लाखों बार देखा जा चुका है।
