Matka Hacks: गर्मियों ने दस्तक दे दी है। भारत के विभिन्न शहरों में पारा चढ़ने लगा है। दोपहर में तो इतनी तेज धूप रहती है कि लोग बाहर निकलने से पहले सोचते हैं। कोई जरूरी काम ना हो तो लोग बाहर कम ही निकलते हैं। गर्मी से राहत के लिए लोग ठंडा-ठंडा पानी पीना चाहते हैं।
लोग फ्रिज के पानी को मानते हैं नुकसानदेह
कई लोग फ्रिज का पानी गटागट पीते हैं। हालांकि, कुछ लोग फ्रिज के पानी को नुकसानदेह मानते हैं इसलिए मटके का पानी पीते हैं। लेकिन कई बार मटके का पानी उतना ठंडा नहीं हो पाता जितना ठंडा फ्रिज का पानी होता है। फिर भी स्वास्थ्य के कारण लोग कम ठंडा पानी ही पी लेते हैं।
यह भी पढ़ें – 75 किलो वजन, भेड़िए जैसी शक्ल, 50 करोड़ कीमत… बेंगलुरू के इस शख्स ने खरीदा दुनिया का सबसे महंगा डॉग
ऐसे में हम आज आपको एक ऐसा ट्रिक बताएंगे कि जिससे आपके मटके का पानी फ्रिज जितना ठंडा हो जाएगा। इंटरनेट पर इनदिनों मटके का पानी फ्रिज जितना ठंडा करने के लिए एक जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर vedansir_ नाम के यूजर ने शेयर किया है में बताया जा रहा है कि एक-एक चम्मच विनेगर, नमक और बेकिंग सोडा लेकर उसका एक घोल तैयार करना है और फिर उससे मटके के अंदर वाले सरफेस को घिस घिस कर धोना है। एक दो बार ऐसा करने से मटके में जो छिद्रियां समय के साथ जाम हो जाती होती हैं, वो खुल जाती हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
मटके की छिद्रियां खुल जाने से उसमें बेहतर तरह से हवा फ्लो होगा और पानी ज्यादा ठंडा होगा। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया ये किचन हैक खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, जनसत्ता स्वतंत्र रूप से इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो पर यूज़र्स ने निश्चित रूप से हैरान होकर प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, “मैं पूरे गर्मी मटके का ही पानी पीती हूं। ये स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है। ये ट्रिक मैं जरूर आजमा कर देखूंगी।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “मैं आज ही ये ट्रिक घर मे आजमा कर देखूंगा।”