सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई किस्सा वायरल होता रहता है। पति-पत्नी से जुड़े किस्सों का सोशल मीडिया पर अक्सर ही जिक्र होता रहता है। कभी दोनों की लड़ाई के किस्से सामने आते तो कभी दोनों के बीच मारपीट तक के वीडियो वायरल हो जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर पति-पत्नी की लड़ाई के नहीं बल्कि एक पत्नी ने अपने पति की चोरी ऐसी पकड़ी की सोशल मीडिया पर लोग मजे लेने लगे।

पत्नी ने किया ऐसा काम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर चीन के अनहुई प्रांत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला ने बताया कि उसके पति ने रजाई में रुपये चुराकर रखे थे, वो भी कोई हजार दो हजार नहीं बल्कि पति ने रजाई में लाखों रुपये अपनी पत्नी से छुपाकर रखे थे।

यह बातें सामने तब आयी, जब पत्नी रजाई धुलकर बालकनी में सूखने के लिए डाली। दरअसल, पत्नी रजाई को धुलने के बाद उसे सूखाने के लिए बालकनी में डाला, बालकनी में रजाई के डालते ही उसमें से नोटों की बरसात होने लगी। इतना सब देख पत्नी समझ ही नहीं पायी कि अचानक से नोटों की बारिश कहां से होने लगी।

रजाई में रखे थे इतने रुपये

इतना ही नहीं बालकनी में रजाई के डालते ही रुपये नीचे जाकर गिरने लगे, पत्नी नीचे रहने वाले लोगों के घर से रुपया लेकर आई। नोटों की बारिश होते देख पत्नी समझ ही नहीं पर रही थी कि ऐसा कैसे हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला ने बाद में बताया कि यह रुपये किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने ही रजाई में छिपाकर रखी थी। रजाई में करीब 3.59 लाख रुपये रखे थे।

लोगों ने यूं ली मौज

एक इंस्टाग्राम यूजर ने मजे लेते हए लिखा,’भाई, कोई यह भी बताये कि रजाई की धुलाई के बाद बेचारे पति की भी धुलाई की गई।’ लखन नाम के एक यूजर लिखते हैं- मुझको राणा जी माफ करना गलती मारे से हो गई। एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि भाई की काली कमाई तो नहीं थी? शुभम नाम के एक यूजर ने कहा कि इसीलिए कहा गया है कि पत्नी सुंदर नहीं दिमाग वाली होनी चाहिए। अभिनव नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया,’ऐसा मेरे साथ भी हुआ है भाई, मेहनत से पैसा बिस्तर के नीचे जमा किये थे और एक दिन पत्नी के हाथ लग गया। जो फिर मिला नहीं।’