Husband Wife Viral Video: ऐसा कहा जाता है कि पति परमेश्वर होता है। पत्नी अगर सच्चे मन से पति की सेवा करे, उसके प्रति वफादार रहे और उसकी हर जरूरत का ख्याल रखे तो उसे किसी और पूजा पाठ की जरूरत नहीं। भगवान उसके इसी भाव से प्रसन्न हो जाते हैं। लेकिन धीरे-धीरे समय के साथ औरतों में यह धारणा कई वजहों से खत्म होती जा रही है।

वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

हालांकि, इसी बीच एक ऐसी महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स यह कहने को मजबूर हैं कि यह महिला वाकई में अपने पति को देवता मानती है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था, देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो में एक महिला पति का पैर धोकर पीते दिख रही है।

मांग में सिंदूर भर रहा था दूल्हा, तभी दूल्हन दे दी ऐसी चेतावनी कि कांपने लगे हाथ और फिर जो हुआ…, Viral Video देख चौंकी इंटरनेट की जनता

इंस्टाग्राम पर mishraapusspaa_official नाम ये यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि महिला लोटा में जल लेकर पति के पैर धो रही है और फिर वो ही पानी वो पी रही है। फिर वो पति के पैर छूकर प्रणाम करती है और आशीर्वाद लेती है। अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो पर यूजर्स की मिलीजुटी प्रतिक्रिया आई है।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो को अब तक लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को करीब डेढ़ लाख यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो को देख यूजर्स हैरान हो गए हैं। उन्हें सुखद आश्चर्य हो रहा है कि आज के जमाने में ऐसा कौन करता है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स दो धड़ों में बंटे दिख रहे हैं। कुछ दंपति की तारीफ कर रहे हैं। जबकि कुछ मौज ले रहे हैं।

दिव्यांग पति को कंधे पर उठाकर किए भोलेनाथ के दर्शन, हरिद्वार से सामने आया दिल छूने वाला Viral Video, यूजर्स बोले – यह है कलियुग की सीता

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “रील बनाने में आत्मा सम्मान बेच दिया ऐसे कोई नहीं करता आज के जमाने में।” दूसरे यूजर ने कहा, “बंदी को केवल वीडियो बनाना था, पानी की एक घूंट नहीं पी।” तीसरे यूजर ने कहा, “वाह क्या बात है मन गए आपको कलयुग के जमाने में कहीं ऐसा होता है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “सुपर सुपर बेटा आप दोनों को दुनिया की सारी ख़ुशी मिले ऐसे ही अपने पति की सेवा करना।”