Viral Video: सोशल मीडिया पर ऐसे तो कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, इनमें से कुछ वीडियो दिल को छू लेने वाले होते हैं तो कुछ हैरान करने वाले। फिलहाल जो वीडियो वायरल हो रहा है वह भावुक करने वाला है। एक दंपत्ति को दिल्ली मेट्रो में देखा गया है। दोनों की उम्र हो चली है, पति सीट पर बैठा है और पत्नी उसकी गोद में सिर रखकर आऱाम से सो रही है। पति ने दोनों हाथों से उसे पकड़े हुए है ताकि वह गिर न जाए और फिर उसकी नींद न खुल जाए। आजकल के रिश्तों के दौर में दंपत्ति का यह वीडियो प्रेरणा देने वाला है। लोगों ने इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटाया है, वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोगों का कहना है कौन सी दुनिया, कौन से चार लोग।

कुल्लू में व्यास नदी का विकराल रूप, प्रचंड जलप्रलय के बगल में हनुमान मंदिर के अंदर अडिग खड़े रहे पुजारी, रोंगटे खड़े कर रहा Viral Video

लोगों ने शख्स को जेंटलमैन बताया है, लोगों का कहना है कि कोई भी इंसान जेंटल मैन किसी स्कूल में नहीं बनता है, यह नेचुरल है। अपने पार्टनर की इज्जत करने वाले लोग सच में जेंटल मैन होते हैं। वायरल वीडियो में पति-पत्नी दोनों काफी साधारण लग रहे हैं मगर उनका व्यवहार इतना सरल है और काफी लग्जरी भी। यह सुख पाना सबके भाग्य की बात नहीं है। पत्नी को सुकून से सोता देख पति के चेहरे पर भी संतोष का भाव है।

बीमार भाई की जान बच जाए! मुस्लिम बहन ने महादेव से मांगी मन्नत, पूरी होने पर पूजा करने पहुंची शिव मंदिर, दिल जीत रहा आस्था का Viral Video

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है आंखों में हमेशा यही नज़ा आता है, वहीं दूसरे ने कहा है सच्चे सज्जन, यह बहुत स्वाभाविक है और कोई स्कूल या शिक्षक यह नहीं सिखा सकता। एक अन्य का कहना है कि अंकल असहज महसूस कर रहे हैं, उन्होंने देखा कि कोई उन्हें रिकॉर्ड कर रहा है और उनके हाव-भाव से साफ है कि वह बिल्कुल भी सहज नहीं हैं। यह बकवास करना बंद करो जैसे कि तुम ही दुनिया के मालिक हो। हे भगवान !!! ये बहुत खूबसूरत है. उस पर धीरे से टिका हुआ उसका सिर दुनिया की सबसे बड़ी विलासिता है

गणपति बप्पा की गोद में सुकून की नींद सोती दिखी बिल्ली, Viral Video ने जीता दिल, लोगों ने कह दी बड़ी बात

हे भगवान !!! ये बहुत खूबसूरत है। उस पर धीरे से टिका हुआ उसका सिर दुनिया की सबसे बड़ी विलासिता है। एम्स ने हॉलीवुड या बॉलीवुड की अब तक बनाई गई किसी भी चीज़ से अधिक सुंदर प्रेम कहानियां देखी हैं। एक यूजर ने लिखा है, इस दुनिया की सबसे अमीर महिला। दूसरे ने लिखा है, सबसे बड़ी चीज़ जो एक महिला दे सकती है वह है वफ़ादारी, और सबसे बड़ी चीज़ जो एक पुरुष दे सकता है वह है सम्मान और सुरक्षा की भावना।