Husband Wife Emotional Viral Video: सुहागनों के बीच वट-सावित्री व्रत का बड़ा महत्व है। खासकर बिहार-यूपी में सुहागन वट सावित्री का व्रत जरूर रखती हैं और पति की लंबी आयु के लिए बरगद के वृक्ष की अराधना करती हैं और भगवान से अपने सुहाग की सलामती की प्रार्थना करती हैं। हालांकि, कई महिलाएं ऐसी भी हैं, जिनके पति उसने दूर रहते हैं। फिर भी वो व्रत रखती हैं। लेकिन उनका व्रत पति के बिना अधूरा ही रहता है।
वीडियो कॉल पर व्रत करती है पूरा
हालांकि, एक फौजी की पत्नी ने व्रत पूरा करने की ऐसी तरकीब निकाली कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर fauji_ki_jaan_faujan_143 के नाम से शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि पत्नी वीडियो कॉल पर पति से बात करते हुए अपना व्रत पूरा करती है।
यह भी पढ़ें – किसी और से करती हूं प्यार… मंगलसूत्र पहनाने से पहले दुल्हन ने रोकी शादी, फिर जो हुआ उसका वीडियो हो रहा Viral
वीडियो में दिखाया गया है कि पत्नी अपने फौजी पति को वीडियो कॉल करती है और साकेंतिक रूप से तिलक लगाती, पंखा झलती है, प्रसाद खिलाती है और फिर आखिर में आरती उतारती है। इस दौरान पति भी बड़ा खुश नजर आता है और वो भी पत्नी के हर एक्शन पर प्यारा रिएक्शन देता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को अबतक 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो को आठ लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से भावुक होकर प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स दंपति के लिए प्रार्थना करते और उन्हें शुभाकामनाएं देते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें – सोए हुए शख्स के पैरों के बीच रेंग रहा था बड़ा-सा कोबरा, धीरे-धीरे सिर तक पहुंचा और फिर…, धड़कनें बढ़ाने वाला Viral Video
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “आंखों में आंसू आ गए इस वीडियो को देखकर। भगवान आपके पति को हमेशा सलामत रखें। जय हिंद” दूसरे यूजर ने लिखा, “फौजियों की पत्नी को सलाम। पता नहीं वो कैसे रह लेती हैं अपने पति के बिना। मैं तो नहीं रह पाती अपने पति के बिना।”
तीसरे यूजर ने कहा, “भगवान आप दोनों की जोड़ी हमेशा सलामत रखें। बहुत प्यारा वीडियो।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “भगवान ऐसा पति सभी को दें। कितने अच्छे लग रहे आप दोनों साथ।”