Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दंपति के बीच आईफोन को लेकर हुए झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यहां एक 22 साल के शख्स को उसकी पत्नी ने कथित तौर पर छत से धक्का दे दिया क्योंकि उसने उसकी आईफोन खरीद कर मांग पूरी करने से इनकार कर दिया था।

शख्स की चीखें सुनकर पड़ोसी दौड़े

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पीड़ित, टीकमगढ़ निवासी शिवम वंशकार, चार शहर का नाका इलाके में अपने किराए के घर की पहली मंजिल से गिर गया, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। उसकी चीखें सुनकर पड़ोसी और रिश्तेदार दौड़े और उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसका प्लास्टर चढ़ाया और उसे छुट्टी दे दी।

मरा हुआ मानकर छोड़ दी थी आस, दो साल बाद वापस मिला तो गले लगकर रो पड़े मां-बेटे, Viral Video देख यूजर्स हुए भावुक

शिवम ने दो साल पहले झांसी निवासी साधना से शादी की थी। जांचकर्ताओं ने बताया कि नए आईफोन की मांग को लेकर दंपति में अक्सर बहस होती थी। बुधवार शाम को, जब शिवम ने साधना से कहा कि उसके पास अभी पैसे नहीं हैं, तो बहस बेकाबू हो गई। साधना ने कथित तौर पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया, उसे मारा और छत से धक्का दे दिया।

डांस करते करते गिर गईं फिर भी नहीं रुकीं आंटी, उठकर लगाए खूब ठुमके, Viral Video देख यूजर्स बोले – कॉन्फिडेंस तो जोरदार है

रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने उसे जल्द ही फोन नहीं खरीदने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पुष्टि की है कि शिवम की शिकायत के आधार पर पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी और भाई आए दिन उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हैं और प्रताड़ित करते हैं।

समोसे नहीं लाने पर की पिटाई

गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां एक नवविवाहिता ने कथित तौर पर अपने पति की इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि वह उसके लिए समोसे नहीं ला पाया था। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो में दोनों परिवारों के सदस्य मारपीट करते दिख रहे थे।