सोशल मीडिया पर अक्सर कई हैरान करने वाले वीडियो सामने हैं। इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला के ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर (Train Passed Over Woman) जाती है। वहां खड़े लोग इस बात को लेकर चिंतित थे कि आखिर ट्रेन के नीचे पड़ी महिला की हालत क्या होगी? हालांकि जब ट्रेन महिला के ऊपर से गुजर गई तो महिला फोन पर बात करती मिली। आपको बता दें कि यह वीडियो पुराना है, लेकिन अब लोग इसे शेयर कर चुटकी ले रहे हैं।
पटरी पर लेटी रही महिला, ऊपर से निकल गई ट्रेन
वीडियो कब और कहां का है? इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन जिस तरह महिला ट्रेन के नीचे पटरियों (Indian Railways) पर लेटकर फोन पर बात करती रही और ट्रेन गुजर जाने पर बिना किसी भय के उठ खड़ी हुई इस पर लोग हैरानी जता रहे हैं। बताया जा रहा है कि महिला फ़ोन पर बात करते हुए ट्रैक पर चल रही थी, इसी बीच अचानक उसकी नजर ट्रेन पर पड़ी तो पटरी पर ही लेट गई।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@rupeshkumars572 यूजर ने लिखा कि इस महिला को स्वर्ण मुद्रा से तौला जाए, पूरी ट्रेन गुजर गई पर फोन पर बात करना नहीं छोड़ा। @shrikantryvbjp यूजर ने लिखा कि वायरल वीडियो में एक महिला के ऊपर से ट्रेन गुजर जाती है, उसके बावजूद भी वह कॉल उठाकर बात करने लगती है। इस प्रकार की घटना घोर लापरवाही का प्रतीक है। @RameshJ25620896 यूजर ने लिखा कि शायद महिला ट्रेन के ड्राईवर से ही बात कर रही थी। @rizwank44853179 यूजर ने लिखा कि इसे कहते हैं मौत को छू कर टक्क से वापस आ जाना।
@ashusingh1108 यूजर ने लिखा कि नेटवर्क कौन सा था सूत्रों से पता करिए एक बार। एक यूजर ने लिखा कि बात करते हुए वो यही कह रही होगी कि फोन डिस्कनेक्ट मत करना। अगर फोन डिस्कनेक्ट होगा तो समझो मैं गई। @sherinphilip66 यूजर ने लिखा कि इस बच्ची को परमात्मा ने किसी खास उद्देश्य के लिए बचाया है, परन्तु ये उस कृपा को अभी नहीं समझ पा रही है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि लड़की के साहस की तारीफ तो होनी चाहिए लेकिन मोबाइल नेटवर्क की भी तारीफ होनी चाहिए कि कॉल ड्रॉप नहीं हुई।
बता दें कि सोशल मीडिया पर तमाम यूजर इस महिला के वीडियो (Women Viral Video) पर कटाक्ष कर रहे हैं, मजेदार कमेंट लिख रहे है, मीम्स बना रहे हैं लेकिन कुछ लोग इसे घोर लापरवाही बता रहे हैं और लोगों से मोबाइल फोन के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना यह भी है कि यह महिला, वायरल वीडियो बनाने वाली टीम का हिस्सा है।