Emotional Viral Video: इंसानों की फितरत होती है कि वो हमेशा शिकायत करता रहता है। उनके पास क्या है इस चीज के लिए भगवान का धन्यवाद करने के बजाय उनके पास क्या नहीं है, वो उसके लिए दिन रात शिकायत करते रहता है। वह यह सोचकर-सोचकर परेशान होते रहता है कि मेरे पास यह चीज कब तक आएगी। लेकिन बहुत संभव है कि जो जिंदगी वो फिलहाल जी रहे हैं, वो भी किसी और के लिए सपना हो।

भावुक कर देने वाला वायरल वीडियो

इंटरनेट पर इनदिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो इस बात को सत्यापित कर रहा है। हम घर में एसी में बैठकर भी खुश नहीं होते पर कुछ लोग आज भी हैं हमारे देश में जिनके लिए पंखा भी सपना है। वो घर में पंखे की खरीदारी से ही इतना खुश हो जाते हैं, जितना हम एसी लेकर भी नहीं होते।

वायरल वीडियो के देखकर भावुक होना लाजमी है। ऐसे दौर में जब लोग एसी में सुकून महसूस नहीं करते हैं, एक परिवार ने घर में पंखा आने का जश्न मनाया। घर में पहली बार सीलिंग फैन आया तो पूरे परिवार ने खुशियां मनाईं। उनके चेहरे की मुस्कान देखने लायक थी।

यह भी पढ़ें – कढ़ाई में एक साथ बना डाली रोटी-सब्जी, देसी जुगाड़ का Viral Video देख यूजर्स खा गए चक्कर, कहा – ये टेक्नोलॉजी…

अब घर में पंखा आने पर परिवार द्वारा मनाए गए जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिल छू लेने वाले वीडियो में दिखाया है एक महिला हाथ में पंखे का मोटर लिए खड़ी है। जबकि दूसरी महिला उसपर तिलक लगा रही है। तिलक लगाने के बाद वो उसपर मौली (रक्षा के लिए बांधा जाने वाला धागा) बांधती है।

चेहरे की मुस्कान देख भर आएंगी आंखें

पंखे पर तिलक लगाने के बाद वो घर के सभी सदस्यों को तीलक लगाती है और मौली बांधती है। आखिर में एक महिला को पंखे के नीचे खड़ा दिखाया गया है। उसके चेहरे की मुस्कान से साफ तौर पर बता रही है कि घर में पंखा आने से उन्हें कितनी खुशी हुई है।

यह भी पढ़ें – मतलब हद ही कर दी… पानीपुरी वाले ने लोकल ट्रेन के अंदर लगा दी रेड़ी, Viral Video देख यूजर्स बोले – धंधा नहीं रुकना चाहिए

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए इस वीडियो ने यूजर्स को भावुक कर दिया है। यूजर्स ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में स्पष्ट रूप से भावुक होकर प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “यही मेरा हिंन्दुस्तान है जो थोड़े में भी ख़ुश होकर आगे बढ़ रहा है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “मेहनत की हवा में जो सुकून है वो किसी में नहीं। भगवान आपका प्यार और पारिवारिक एकता बनाए रखे।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

तीसरे यूजर ने कहा, “बधाई हो आप सभी परिवार को। ईश्वर सदा आपके परिवार को आगे बढ़ाने में मदद करे।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “ये है हमारी संस्कृति जहां आज़ भी घर में कोई नई चीज़ आने पर तिलक लगाकर उसका स्वागत किया जाता है। भगवान आपकी हर मनोकामनाएं पूरी करें।”

एक ऐसे ही मामले में एक महिला के घर पर नया साइकिल आने का जश्न मनाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में महिला बता रही है, “दोस्तों आज मेरे घर यह साइकिल आई है। दरअसल कल देर रात ही साइकिल आ गई थी, पर दीपिका (उसकी छोटी बेटी) सो गई थी, इस वजह से पूजा नहीं हो पाई थी। अब पूजा हो रही है। हमें जिंदगी में छोटी-छोटी चीजों को सेलीब्रेट करना चाहिए। छोटी-छोटी खुशियों में ही जिंदगी है। बड़ी-बड़ी चीजें हमें खुशियां नहीं देतीं बल्कि घमंडी बना देती हैं। इसलिए इंसान को छोटी-छोटी खुशियों में खुश रहना चाहिए। ताकि बड़ी खुशी आए तो इंसान अकड़े ना। घमंड ना करे।” वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…