Kashish Mittal Viral Video: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक पूर्व आईएएस अधिकारी का सुरीला गीत गाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे अब तक लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो में दिख रहे अधिकारी 2011 बैच के आईएएस अधिकारी कशिश मित्तल हैं, जिन्होंने 2019 में सिविल सेवा से इस्तीफा दे दिया था। इस वायरल वीडियो ने कशिश के प्रति लोगों की इंट्रेस्ट फिर से जगा दी है। इंटरनेट यूजर्स उनके सिंगिंग टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच उनके प्रभावशाली लिंक्डइन प्रोफाइल का एक स्क्रीनशॉट ऑनलाइन वायरल हो रहा है।
हालांकि, वीडियो से ही साफ है कि कशिश मल्टी टैलेंटेड हैं – वे एक ट्रेंड इंडियन क्लासिकल सिंगर हैं, जिन्होंने आईएएस अधिकारी बनने के लिए देश की सबसे कठिन परीक्षा पास की है। लेकिन उनका लिंक्डइन प्रोफाइल उनकी उपलब्धियों की पूरी तस्वीर पेश करता है।
आईआईटी से आईएएस तक का सफर
कशिश मित्तल के लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि आईएएस अधिकारी बनने से पहले उन्होंने प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली से पढ़ाई की थी। 2019 में आईएएस अधिकारी के पद से इस्तीफा देने के बाद, वे माइक्रोसॉफ्ट में प्रिंसिपल रिसर्च पीएम के रूप में शामिल हुए और पांच साल तक इस टेक फर्म में रहे। हालांकि, मार्च 2025 में कशिश ने माइक्रोसॉफ्ट छोड़कर दिशा एआई लॉन्च किया, जिससे उनकी entrepreneurship की यात्रा शुरू हुई।
उनकी हर उपलब्धि पिछली से ज़्यादा प्रभावशाली है – लाखों छात्रों के लिए अकेले किसी टॉप आईआईटी में प्रवेश पाना एक सपना होता है। हालांकि, मित्तल ने जेईई में AIR 6 हासिल की और 2010 में आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। एक साल के अंदर, उन्होंने AIR-58 के साथ बेहद कठिन सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली।
द प्रिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, वह AGMUT (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिज़ोरम-केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के अधिकारी थे, लेकिन 2019 में उन्होंने सेवा से इस्तीफा दे दिया। मित्तल कथित तौर पर अरुणाचल प्रदेश में अपने तबादले से नाखुश थे। एक एक्स यूज़र ने उनकी लिंक्डइन प्रोफ़ाइल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “मिडिल क्लास भारतीय माता-पिता आईएएस से को-फाउंडर बनने तक के उनके करियर के इस सफर को स्वीकार नहीं कर सकते।”
एक अन्य ने लिखा, “उन्होंने दो चुनौतीपूर्ण परीक्षाएं पास करके समाज और परिवार को साबित कर दिया कि वह क्या करने में सक्षम हैं। अब अपने सपनों को जी रहे हैं।”