प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है। उनके करीबियों को तो उनकी शादी का पहले से पता होगा, लेकिन उनके भक्तों और दुनियाभर के लोगों को इंद्रेश जी की शादी का पता तब चला जब 3 दिसंबर 2025 (बुधवार) को उनकी बारात मथुरा से जयपुर के लिए निकली और सोशल मीडिया पर उनकी बारात की फोटोज और वीडियो वायरल होने लगे। इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) को जयपुर के ताज आमेर होटल में होगी।

इंद्रेश जी की होने वाली पत्नी के बारे में सर्च कर रहे हैं लोग

सोशल मीडिया पर जब से इंद्रेश उपाध्याय की शादी की खबर सामने आई है तब से हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर उनकी शादी किससे हो रही है? उनकी दुल्हन का नाम क्या है और वह क्या करती हैं? इतनी ही नहीं लोग उनकी होने वाली पत्नी की फोटो भी देखना चाहते हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सोशल मीडिया पर लोग इंद्रेश जी के बारे में यही सर्च कर रहे हैं। इस बीच उनकी होने वाली पत्नी को लेकर कुछ जानकारियां सोशल मीडिया के जरिए सामने आई हैं और एक फोटो भी इंटरनेट पर वायरल है जिसको लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यही इंद्रेश जी की होने वाली पत्नी है।

भाई ने बहन को उसकी शादी में दिया 55 लाख का गिफ्ट, दुल्हन की आंखों से नहीं रुके आंसू; देखें वायरल वीडियो

कौन है इंद्रेश उपाध्याय की होने वाली पत्नी?

सोशल मीडिया के हवाले से यह पता चला है कि इंद्रेश उपाध्याय की जिस लड़की से शादी होने वाली है उसका नाम शिप्रा बावा/शर्मा है। वह मूल रूप से हरियाणा के यमुनानगर की रहने वाली हैं और वर्तमान में पंजाब के अमृतसर में रहती हैं। यह जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इंद्रेश उपाध्याय के शादी के कार्ड से सामने आई है। उस कार्ड में लड़की का नाम शिप्रा ही छपा है। साधारण पृष्ठभूमि से आने वाली शिप्रा के पिता पंडित हरेंद्र शर्मा पहले उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी रह चुके हैं। दोनों के परिवार एक दूसरे को अच्छे जानते थे जिसके चलते यह रिश्ता हो पाया।

यह वायरल गर्ल है इंद्रेश जी की होने वाली पत्नी?

शिप्रा करती क्या हैं? उन्होंने कितनी पढ़ाई-लिखाई की है? इस तरह की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उनकी फोटो देखने वाले लोगों के लिए एक वीडियो है जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यहीं इंद्रेश उपाध्याय की होने वाली पत्नी शिप्रा बावा हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और जनसत्ता इसकी बिल्कुल भी पुष्टि नहीं करता कि यहीं इंद्रेश जी की होने वाली पत्नी शिप्रा बावा हैं।

‘मैं खूब कमा लूंगा तू चिंता मत कर’, डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही बेटी को पिता ने रात में 2 बजे किया मोटिवेट, भावुक कर देगा वायरल वीडियो

इस शादी में कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल

बता दें कि 5 दिसंबर को जयपुर के ताज आमेर होटल में होने वाली इस शादी में कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। विवाह समारोह वैदिक रीति-रिवाज से संपन्न होगा। विवाह समारोह का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित है। बुधवार को मायरा और भात की रस्म हो चुकी है, जिसमें प्रसिद्ध कथावाचिका जया किशोरी भी शामिल हुईं।

विवाह में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, मूलक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज, पुंडरीक गोस्वामी, गोविंददेवजी मंदिर के महंत अंजन गोस्वामी, श्री सरस निकुंज के बड़े भैया शामिल होंगे। इसके अलावा सिंगर बी प्राक और बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के भी इस विवाह में शामिल होने की जानकारी है।