प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रयागराज में मातृशक्ति के महाकुंभ में भाग लेने पहुंचे थे। यहां उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि इस नई यूपी को कोई वापस अंधेरे में नहीं धकेल सकता है। उनकी इस रैली के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं मोदी सरकार पर कई तरह के आरोप लगा रही हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता से लेकर आम ट्विटर यूजर तक पीएम नरेंद्र मोदी को कोस रहे हैं। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से लौट रहीं महिलाओं से पत्रकार ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को समझना होगा कि उनकी रैली से महिलाएं नाराज होकर बनारस जा रही हैं। महंगाई बढ़ाकर उन्होंने हम सबको निराश कर दिया है।

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से आई एक महिला ने कहा कि हम बीजेपी को वोट नहीं देंगे, हमें पागल समझा है क्या। एक महिला ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जब उन्हें जनता की समस्या नहीं सुननी थी तो हमें वाराणसी से क्यों बुलाया था। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस वीडियो पर लिखा कि मोदी जी ने कल महिलाओं के साथ संवाद किया, उनके आडंबर की सच्चाई खुद महिलाओं की ज़बानी।

कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ फोटो सेशन के वक्त योगी ने महिला को हटाया, कांग्रेस नेता ने शेयर किया वीडियो

पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा कि मोदी जी की रैली में आई महिलाएं ही मोदी जी को इतनी बुरी तरह कोस रही हैं। इन महिलाओं के चेहरे ब्लर कर देने चाहिए थे, इन गरीबों को इनका हक तो नहीं मिला पर आलोचना सुनकर योगी जी उन पर मुकदमा जरूर कर देंगे। रणविजय सिंह लिखते हैं कि मन की बात सुन ली, अब जन की बात सुनें।

मोहम्मद खान नाम के यूजर लिखते हैं कि सरकार जिस गरीब मजदूर के नाम पर सत्ता में आती है, उसी को धोखा देती है। जो मां बहनों की जुबानी से बहुत कुछ सोचा और समझा जा सकता है। राजेश सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया – वहां कई ऐसी भी महिलाएं थीं जो पीएम मोदी की तारीफ कर रही थी, कुछ लोगों को केवल विरोध करने वाले ही दिखाई देते हैं। अनुराग कश्यप नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि लगता है अब जनता भी धीरे-धीरे समझदार हो रही है।