बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपने अनूठे स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। उनके अंदाज को लोग काफी पसंद करते हैं। जो भी बात वह कहते हैं उसका अंदाज काफी निराला होता है। सुपरस्टार शाहरूख खान से शो में जब उनसे परिवार की तस्वीर दिखाकर एक सवाल पूछा गया तो लालू ने सबको लोटपोट होने के लिए मजबूर कर दिया। दरअसल, शाहरूख का सवाल था कि आपकी बेटियों के नाम क्या हैं।

लालू ने अपने अंदाज में ये तो बता दिया कि फोटो में जो महिला हैं वह उनकी पत्नी राबड़ी देवी हैं, लेकिन बेटियों के नाम पर वह बोले- भुला गए। फिर हाथों से इशारा कर बताया कि ये छोटी वाली है, पर अभी नाम दिमाग में नहीं आ रहा है। उनके अंदाज को देखकर शाहरूख खुद भी मुस्कुराए बगैर नहीं रह सके।

शो में शाहरुख खान लालू के हेयर स्टाइल की तारीफ करते हुए कहते हैं कि आपका हेयर स्टाइल जवानी में लड़के जरूर कॉपी करते होंगे। मेरे और धोनी से भी ज्यादा पॉपुलर हेयर स्टाइल आपका ही है। लालू प्रसाद यादव जवाब में कहते हैं कि उनका हेयर स्टाइल फौज में हमारे जवानों से मिलता-जुलता है। मैं हाथ से ही अपने बाल ठीक कर लेता हूं। छोटे बाल का एक फायदा और बताते हुए लालू ने कहा कि जो लोग बड़े बाल रखते हैं उनकी गर्दन पतली हो जाती है। सुपरस्टार ने उनसे अपनी गर्दन के बारे में पूछा तो लालू यादव ने शाहरुख से कहा कि आपकी गर्दन ठीक है।

https://www.youtube.com/watch?v=dsv2tEDnRds

शाहरूख ने लालू के पसंदीदा स्टार के बारे में पूछा तो उन्होंने उनका ही नाम ले डाला। पुराने स्टार के बारे में सवाल करने पर उन्होंने दिलीप कुमार का नाम लिया। उनकी फिल्म के बारे में पूछे जाने पर लालू का कहना था कि उस समय पैसे नहीं होते थे तो फिल्में कम ही देख पाते थे। इसके बाद शाहरूख ने लालू को दिलीप कुमार की फिल्म देवदास का डायलाग सुनाया। इसी शो में एक महिला ने लालू से सवाल किया कि क्या शाहरूख से फिल्मी रोल के बारे में कोई बात हुई है तो बिहार के पूर्व सीएम का कहना था कि सब हो गया है। परदे पर देखिएगा।

गौरतलब है कि शाहरुख खान पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (2007) और क्या आप पांचवी पास से तेज हैं में उन्होंने बतौर होस्ट अपना काम किया था। क्या आप पांचवी पास से तेज हैं एक ऐसा शो था जिसमें कंटेस्टेंट्स से पांचवी कक्षा तक के सवाल पूछे जाते थे। वयस्क हो चुके लोगों को आम तौर पर उनके बचपन की पढ़ाई गई पेचीदा चीजें कम ही याद रहती हैं, इसलिए लोगों को सवालों के जवाब देने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। लालू इसी शो में शिरकत कर रहे थे।