पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ही कांग्रेस में फिर उठापठक मची हुई है। कुछ नेता नाराज बताए जा रहे हैं और अलग बैठके कर रहे हैं। इस बीच राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर भी तमाम सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि क्या गांधी परिवार ही कांग्रेस को चलाएगा? इसी विषय पर चर्चा के दौरान जब कांग्रेस प्रवक्ता से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कि मुझे कांग्रेस ने MLC बनाया है।
न्यूज 18 इंडिया पर एक चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता चरणसिंह सापरा से सवाल पूछा गया कि राहुल गांधी के पास सरनेम के अलावा क्या उपलब्धि है, प्रियंका गांधी की क्या उपलब्धि है? उनके परिवार की कुर्बानी को कोई नहीं भूल सकता लेकिन कांग्रेस पार्टी में प्रियंका गांधी को महासचिव क्यों बना दिया गया? आप इतने सालों से राजनीति में हैं लेकिन महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्ष तक नहीं बन पाए?’
इस पर चरणसिंह सापरा ने कहा कि “आपने मुझसे सवाल पूछा कि मुझे क्या नहीं बनाया तो मैं बता दें कि महराष्ट्र के अन्दर MLC बना हूं तो मुझे कांग्रेस ने दिया। आज महाराष्ट्र में कार्यकारी अध्यक्ष हूं, ये भी कांग्रेस ने दिया। कांग्रेस पार्टी ने मुझे पहचान दी है, जब महाराष्ट्र के अन्दर एक प्रतिशत सिख नहीं थे तो भी उन्होंने मुझे मेरे काम को देखते हुए यूथ कांग्रेस का मुझे 11 साल तक अध्यक्ष बनाया, इससे ज्यादा मुझे और क्या चाहिए?”
इस पर पत्रकार अशोक वानखड़े ने कहा कि “हम यह नहीं कह रहे हैं कि आपको कुछ नहीं मिला लेकिन आपका योगदान प्रियंका गांधी से ज्यादा है तो आपको कांग्रेस पार्टी में उनसे बड़ा पद मिलना चाहिए था।” अशोक वानखेड़े ने कहा कि प्रियंका गांधी अचानक से महासचिव कैसे बन गई? क्या काम किया उन्होंने पार्टी में जो इतना बड़ा पद दे दिया गया?
बता दें कि पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली हार के बाद अब पार्टी में कुछ बदलाव की मांग हो रही है। इससे पहले CWC की बैठक में सोनिया गांधी ने अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही थी लेकिन पार्टी में मौजूद सदस्यों ने इससे नकार दिया था। बताया जा रहा है कि संसद सत्र के बाद एक बार फिर कांग्रेस चिंतन शिविर का आयोजन करने जा रही है, जिसमें आगे की रणनीति की चर्चा की जाएगी।