कांग्रेस ने गुजरात में दलितों पर हुए कथित अत्याचार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता व गांधी परिवार के विश्वासपात्र अहमद पटेल ने ट्विटर पर कहा कि ‘प्रधानमंत्री गुजरात मॉडल के नाम पर सबसे वोट मांगते फिरते थे, अब गुजरात में दलितों पर हो रहे अत्याचार पर वे चुप क्यों हैं?’ इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने गुजरात के उना पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। राहुल से पहले एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल भी पीड़ित परिवार से मिले। बुधवार को गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने गांव का दौरा किया था और दलितों को सुरक्षा का आश्वासन दिया था। दलितों से बात करने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “कुछ दिन पहले जो वीडियो पूरे हिंदुस्तान ने देखा,वो मैने भी देखा।आज मैं उन बच्चों के परिवारों से मिला जिन्हे 40 लोगों ने मिलकर मारा। उन बच्चों के माता, पिता ने कहा की हमे रास्ता नहीं दिखाई देता। हमे यहाँ, मोदीजी के गुजरात में, हर रोज़ कुचला और दबाया जाता है।”
राहुल ने कहा, ”आज मैं गुजरात के एक अस्पताल में गया जहाँ 11 लोगों ने आत्महत्या करने की कोशिश की। इसका मतलब क्या है? पूरे गुजरात में कमज़ोर वर्ग के लोगों को चाहे वो किसी भी जाति के हों, को दबाया जा रहा है। ये किसकी लड़ाई है? ये दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ गांधी, सरदार पटेल, बाबासाहेब अम्बेडकर और नेहरू तो दूसरी तरफ RSS, गोलवालकर और मोदीजी हैं।” राहुल ने कहा, ”कांग्रेस पार्टी और गुजरात की जनता आपके साथ खड़ी हुई है। हम इस विचारधारा को गुजरात में ही नहीं, पूरे हिंदुस्तान में हराकर दिखाएंगे।”
In Mota Samadhiyala, Una to meet the family members of the dalit youths who were so brutally assaulted pic.twitter.com/xGMbZOxVpk
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 21, 2016
Meeting the Dalit youths admitted to Rajkot hospital.Shocked &pained by their account of the brutal assault pic.twitter.com/4EboBkDYwd
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 21, 2016
देखिए, Twitter पर कैसे लोगों ने राहुल गांधी को घेरा:
https://twitter.com/NaMoKsath/status/756087923666132992
https://twitter.com/pahaadii/status/756087773690368000
एक बार जाग कर देखिए 60 सालों से आप सिर्फ ऐसी ही मीठी-मीठी बातों से देश पर राज कर रहे हो…
— Tushar® (@sirf_tushar) July 21, 2016
READ ALSO: BSP विधायक ने दयाशंकर को बताया नाजायज औलाद, नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दी गाली
बिल्कुल आप कांग्रेस का सफाया करते रहिए, पूरा देश आपके साथ है।
— Sumit Srivastava (@sumitsri951981) July 21, 2016
https://twitter.com/DineshR01574712/status/756088919209443328
बाबू सो के उठ गए हो तो मुह धो लेना कच्छ के पानी से ?
— साइलेंट सिंगर (@DuttMrityunjay) July 21, 2016
but sir aap toh soye huye hain pic.twitter.com/gtxGmrPtdJ
— No Can't be (@Phaliticks) July 21, 2016
अब राहुल बाबा ट्विटर पर भी स्वयं से वार्तालाप करने लगे. 'कांग्रेस मुक्त भारत' के प्रति आज भी समर्पित ? @OfficeOfRG https://t.co/3RBChQG2wn
— Dhongi Monk™ (@DhongiMonk) July 21, 2016
READ ALSO: VIRAL VIDEO: बीजेपी प्रवक्ता ने सिद्धू की ऐसी की मिमिक्री कि हंसते-हंसते बेहाल हुए अरनब गोस्वामी
गुजरात के उना में गौरक्षक दल द्वारा गाय चमड़ा के संदिग्ध तस्करों की पिटाई किए जाने के बाद पूरे राज्य में हिंसा फैल गई थी। सामने आए वीडियो में सरेआम सड़क पर संदिग्धों को पीटा जा रहा था। उनके कपड़े फाड़ दिए गए और एक वाहन से बांध कर उनकी पिटाई की गई। प्रदर्शनकारियों ने राजकोट जिले में धोराजी कस्बे में दो सरकारी बसों को जला दिया। जामनगर के धरोल कस्बे में भी एक सरकारी बस को आग लगा दी गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राजकोट से पोरबंदर को जोड़ने वाले एनएच-27 को भी ब्लॉक कर दिया। घटना से गुजरात के दलित इतने आहत हुए कि कई ने खुदकुशी करने की कोशिश की। मामला बड़ा होने पर विपक्षी दलों ने गुजरात और केन्द्र की बीजेपी सरकार को घेरते हुए इस पर संसद में चर्चा कराने की मांग की।
READ ALSO: रेल यात्रियों के लिए 10 लाख रुपए का बीमा कराएगा IRCTC, 10 रुपए से भी कम में उठा सकेंगे फायदा