मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसको देखकर लोग शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोल रहे हैं। दरअसल, वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक महिला की मौत के बाद जो परिजनों को वाहन नहीं मिला तो बेटा मोटरसाइकिल पर शव बांध कर ले गया।
सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शहडोल के रहने वाली जय मंत्री यादव को दिखाने के लिए उनके परिजन उन्हें बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महा विद्यालय शहडोल आए थे। जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई, मौत के बाद मेडिकल कॉलेज में वाहन न मिलने पर परिवारजनों ने प्राइवेट वाहन वालों से बात की। पहचाना होने के कारण परिजन शव को प्राइवेट वाहन में नहीं ले जा सके, जिसके बाद बेटा मां की अर्थी को मोटरसाइकिल पर बांध कर 80 किलोमीटर दूर अपने गांव ले गया।
कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर साधा निशाना
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘यह है मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के 18 वर्ष के विकास की शर्मनाक तस्वीर, यह है प्रदेश का स्वास्थ्य सिस्टम। शहडोल में एक महिला की मौत के बाद शव का वाहन न मिलने पर, बेटा मां के शव को 80 किलोमीटर दूर पटीये पर बांधकर बाइक से ले गया।’ कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने इस वीडियो के साथ लिखा – मध्य प्रदेश से यह पहली तस्वीर नहीं है, दुखद है कि शिवराज सिंह चौहान सरकार को फर्क नहीं पड़ता।
आम आदमी पार्टी के विधायक ने किया कटाक्ष
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष कर कमेंट किया कि जब जमीर मर जाये तो लोग सवाल करना बंद कर देते हैं। ये तस्वीर मध्यप्रदेश के एक बड़े अस्पताल और मेडिकल कोलेज़ का है। जब बेटे को एंबुलेंस नही मिला तो मां का शव बाइक पर रस्सी से बांध कर निकल पड़ा। आये दिन MP से ऐसी तस्वीरें आती है। वहां के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक सब बेशर्म है।
भड़क गए सोशल मीडिया यूजर्स
अनिल नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि इतने साल सत्ता में होने के बाद भी इस तरह की तस्वीर सामने आ रही है, शिवराज सिंह चौहान को तो इस्तीफा दे देना चाहिए। अनुभव त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘इस आमानवता का जवाब मध्य प्रदेश सरकार के पास है क्या?’ यशोमती ठाकुर नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं – यह है प्रदेश का स्वास्थ्य सिस्टम।