सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल होते रहते हैं, कुछ पोस्ट बच्चों और माता-पिता से जुड़े होते हैं। कुछ पोस्ट इमोशनल होते हैं तो कुछ काफी मजेदार होते हैं। बच्चों की क्यूट हरकतें भी सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आती हैं। वहीं जब बच्चे बड़े हो जाते हैं, तो माता-पिता की उनसे काफी उम्मीदें होती हैं। माता-पिता की अपेक्षा होती है कि बच्चे ठीक तरीके से उनकी देखभाल करेंगे।

बेटी से लड़ाई के बाद मां का व्हाट्सएप्प स्टेट्स वायरल

बड़े होने के बाद कई बच्चे मां-बाप को वृद्धाश्रम में छोड़ आते हैं। इससे दुखी कई मां-बाप के बयान भी सामने आते हैं। इसी बीच एक मां का व्हाट्सएप्प स्टेट्स वायरल हो रहा है जिसमें वह बेटे से लड़ाई के बाद अपनी राय जाहिर कर रही हैं। एक लड़की ने पोस्ट लिखकर बताया कि लड़ाई होने के बाद मां ने स्टेट्स लगाया है।

मां ने स्टेटस लगा कही ये बात

लड़की ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि मां से झगड़ा हुआ था और कुछ ही मिनटों के बाद मां ने वृद्धाश्रम की फोटो व्हाट्सएप स्टेटस पर डाल दी। इसके साथ उन्होंने लिखा, “बच्चों के साथ जबरदस्ती रहने से अच्छा इंसान को वृद्धाश्रम में रह लेना चाहिए।” सोशल मीडिया पर @diimplegirll का पोस्ट वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@avijeet_writes यूजर ने लिखा, “मेरे घर ऐसी स्थिति में बागवान के गाने बजने लगते हैं।” @heylovish यूजर ने लिखा कि अच्छा हुआ डीपी नहीं हटाई और ब्लॉक नहीं किया। @Sharmakalash1 यूजर ने लिखा कि खतरनाक जवाब दिया गया है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यहां तो बागबान के गाने सुनने पड़ते हैं l इस वाइल्ड कार्ड का क्या किया जाए?

@imharshitkansal यूजर ने लिखा कि ये तो कुछ ज्यादा ही हो गया है। @Mansitripathi यूजर ने लिखा कि मेरे घर का भी हाल कुछ ऐसा ही है। एक यूजर ने लिखा कि माता-पिता कहते हैं कि सारी गलती ही हमारी है, हमने इतने त्याग किए ताकि तुमको पढ़ा सके, अब तुम हमारे साथ ऐसा व्यवहार करोगे? @Stardustnobody1 यूजर ने लिखा कि मां को छोड़ो, पापा भी इमोशनल अत्याचार करते हैं।