मुंबई की लोकल ट्रेन को लाइफलाइन कहा जाता है क्योंकि इसके माध्यम प्रतिदिन लाखों लोग यात्रा करते हैं। बड़ी संख्या में लोग बिना टिकट के भी यात्रा करते हैं, ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए टिकट चेकर तैनात किए जाते हैं लेकिन मुंबई के अंधेरी स्टेशन पर जब रेलवे ने चेकिंग अभियान चलाया तो इतना जुर्माना वसूला गया कि रिकॉर्ड टूट गया।
वेस्टर्न रेलवे द्वारा X पर जानकारी देते हुए बताया गया कि 199 टिकट चेकर ने मिलकर मुंबई के अंधेरी स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया, इस दौरान 2693 यात्री ऐसे मिले जिनके पास टिकट नहीं था। इन यात्रियों से करीब 7 लाख रूपये का जुर्माना वसूला गया है। बताया गया कि भारतीय रेल द्वारा किसी भी उपनगरीय स्टेशन पर एक दिन में अब तक सबसे अधिक वसूली गई राशि है।
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे ऐसी टिप्पणियां
वेस्टर्न रेलवे द्वारा अभियान के दौरान ली गई तस्वीरें और वीडियो को भी सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है, जिस पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।@pawarbhushan20 ने लिखा, ‘प्रतिदिन व्यस्त समय के दौरान लगभग 30% लोग CR और WR दोनों लाइनों में द्वितीय श्रेणी के टिकट के साथ या बिना टिकट के प्रथम श्रेणी में यात्रा करते हैं, कृपया नियमित जांच अवश्य करें।’
नदीम ने लिखा, ‘रेलवे सिर्फ एक दिन इस तरह के अभियान क्यों चला रही है, रोजाना क्यों नहीं?’ एक यात्री ने लिखा, ‘हम मुंबई AC लोकल ट्रेन से यात्रा करते हैं, जब भी चेकिंग होती है तो दस तो पकड़े ही जाते हैं।’ एक यात्री ने सलाह दी, ‘स्टेशन पर खड़े होने से अच्छा है कि आप AC लोकल में यात्रा करने वाले यात्रियों की अच्छे से जांच करें, जुर्माना वसूलने के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे।’
इससे पहले दादर स्टेशन पर बिना टिकट के लोकल ट्रेनों में यात्रा करने पर सिर्फ आठ घंटों में 1,600 से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया गया था। वेस्टर्न रेलवे (डब्ल्यूआर) ने वेस्टर्न लाइन पर बिना टिकट यात्रियों पर कार्रवाई के तहत दादर वेस्ट स्टेशन पर 195 टिकट-चेकिंग स्टाफ तैनात किया और 4.60 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला था।