पुष्पा द राइज’ फिल्म का डायलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं साला’ खूब प्रसिद्द हुआ। सोशल मीडिया पर इस पर खूब रील्स बनाए गए। यह डायलॉग लोगों की जुबान पर चढ़ गया। हालांकि अब एक अपराधी का वीडियो वायरल हो रहा है, जो कह रहा है कि मैं तो हत्या करने गया था लेकिन कर नहीं पाया पर ‘मैं झुकेगा नहीं साला’।

‘मैं चोरी नहीं करता, मुझे चोर मत कहो।’

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गाड़ी में बैठे अपराधी से जब मीडियाकर्मी सवाल पूछते हैं तो वह कहता है कि कल मैं मर्डर करने गया लेकिन हुआ नहीं। उसने कहा कि मैं चोरी नहीं करता, मुझे चोर मत कहो। मैं छीनकर खाता हूं, मुझे चोर मत बोलो यार।

इसके बाद वह कहता है, ‘साला मेरा नाम मैं पुष्पा, झुकेगा नहीं।’ बताया जा रहा है कि शख्स को एक चोरी की घटना में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि वह पुलिस की गाड़ी में बैठकर कहता नजर आया कि ‘मेरा नाम पुष्पा है, झुकेगा नहीं साला।’ अपराधी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इससे आप पश्चिम बंगाल के हालात का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘आज कल के अपराधी भी फिल्मों से गजब की प्रेरणा ले रहे हैं।’ विजय नाम के यूजर ने लिखा, ‘ऐसे अपराधियों को दोबारा पकड़ने और खोजने से अच्छा है कि ये कोई अपराध करे, उससे पहले इसको सबक मिल जाना चाहिए।’

बता दें कि माटीगाड़ा पुलिस ने कथित तौर पर लाखों की चोरी के आरोप में एक बदमाश को पकड़ा था और उसे सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश करना था। आरोपी का नाम मोहम्मद अफजल बताया गया, उस पर आरोप है कि उसने माटीगाड़ा की न्यू कॉलोनी एरिया में 20 सितंबर को एक व्यक्ति के घर में चोरी की थी। अफजल के पास कई महंगे सामान बरामद किए जाने की खबर है।